ETV Bharat / entertainment

Ram Charan New Movie : 'गेम चेंजर' के बाद राम चरण के बर्थडे पर एक और फिल्म का एलान, यहां पढ़ें डिटेल - बुच्ची बाबू सना की अनटाइटल फिल्म

'RRR' ग्लोबल स्टार राम चरण के 38वें जन्मदिन पर टॉलीवुड के यंग फिल्म मेकर बुच्ची बाबू सना ने एक्टर के पोस्टर के साथ अपनी आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म का एलान किया है.

Buchi Babu Sana upcoming film
बुच्ची बाबू सना की अपमकिंग फिल्म
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 5:30 PM IST

हैदराबाद : 'RRR' की सुपर सक्सेस के बाद राम चरण एक ग्लोबल स्टार बनकर उभरे हैं. आज (27 मार्च को) ग्लोबल स्टार राम चरण का 38वां जन्मदिन है. राम चरण के जन्मदिन पर जहां एस. शंकर ने अपने RC15 के नए नाम की घोषणा की है, जिसमें कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी, उसका टाइटल अब 'गेम चेंजर' कर दिया गया है. वहीं, 'RRR' एक्टर के जन्मदिन पर बुच्ची बाबू सना ने भी 'आरआरआर' स्टार राम चरण संग अनटाइटल्ड फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और अपने सभी प्रशंसकों को एक बड़ा तोहफा दिया.

  • The Man with a Golden heart💗

    Happiest birthday to you dearest (Mega power star/ Global star) @alwaysramcharan sir❤️🤗

    Keep shining and inspiring others with your work and kindness sir🙏🏼 pic.twitter.com/0XSEFiS23p

    — BuchiBabuSana (@BuchiBabuSana) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉलीवुड के यंग फिल्म मेकर बुच्ची बाबू सना, जिन्होंने उप्पेना फिल्म के साथ ब्लॉकबस्टर हिट हासिल की, ने राम चरण के साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. आज राम चरण के 38वां जन्मदिन पर बुच्ची बाबू ने सोशल मीडिया पर अनटाइटल्ड फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'हे मैन विथ ए गोल्डन हार्ट. हैप्पी बर्थडे टू डियर (मेगा पावर स्टार/ग्लोबल स्टार) रामचरण सर. अपने काम से चमकते रहें और दूसरों को प्रेरित करते रहें सर.'

वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर राम चरण की अपकमिंग फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है, जिस पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मेगा पावरस्टार राम चरण.' तरण ने राम चरण की आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'राम चरण, सुकुमार, मैत्री, बुची बाबू सना. पैन-इंडिया फिल्म का नया पोस्टर. आज राम चरण के जन्मदिन पर, निर्देशक बुच बाब सना के साथ एक्टर की आगामी फिल्म का पोस्टर यहां है (जिन्होंने ब्लॉकबस्टर उप्पेना के साथ शुरुआत की). पैन-इंडिया एंटरटेनर, जिसका शीर्षक अभी तक सामने नहीं आया है. माइथ्री मूवी मेकर्स ने वृद्धि सिनेमाज और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है.'

पोस्टर में डार्क बैकग्राउंड के साथ चरण का एक सुंदर स्केच दिखाया गया है. चरण की 16वीं फिल्म बुची बाबू सना के निर्देशन में बनेगी, जिसको वेंकट सतीश किलारू और सुकुमार प्रोड्यूस करेंगे. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी अन्य जानकारी मेकर्स जल्द ही घोषित करेंगे.

यह भी पढ़ें : Ram Charan First Look : फिल्म 'गेम चेंजर' से राम चरण का फर्स्ट लुक आउट, आलिया भट्ट बोलीं- फायर है

हैदराबाद : 'RRR' की सुपर सक्सेस के बाद राम चरण एक ग्लोबल स्टार बनकर उभरे हैं. आज (27 मार्च को) ग्लोबल स्टार राम चरण का 38वां जन्मदिन है. राम चरण के जन्मदिन पर जहां एस. शंकर ने अपने RC15 के नए नाम की घोषणा की है, जिसमें कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी, उसका टाइटल अब 'गेम चेंजर' कर दिया गया है. वहीं, 'RRR' एक्टर के जन्मदिन पर बुच्ची बाबू सना ने भी 'आरआरआर' स्टार राम चरण संग अनटाइटल्ड फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और अपने सभी प्रशंसकों को एक बड़ा तोहफा दिया.

  • The Man with a Golden heart💗

    Happiest birthday to you dearest (Mega power star/ Global star) @alwaysramcharan sir❤️🤗

    Keep shining and inspiring others with your work and kindness sir🙏🏼 pic.twitter.com/0XSEFiS23p

    — BuchiBabuSana (@BuchiBabuSana) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉलीवुड के यंग फिल्म मेकर बुच्ची बाबू सना, जिन्होंने उप्पेना फिल्म के साथ ब्लॉकबस्टर हिट हासिल की, ने राम चरण के साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. आज राम चरण के 38वां जन्मदिन पर बुच्ची बाबू ने सोशल मीडिया पर अनटाइटल्ड फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'हे मैन विथ ए गोल्डन हार्ट. हैप्पी बर्थडे टू डियर (मेगा पावर स्टार/ग्लोबल स्टार) रामचरण सर. अपने काम से चमकते रहें और दूसरों को प्रेरित करते रहें सर.'

वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर राम चरण की अपकमिंग फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है, जिस पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मेगा पावरस्टार राम चरण.' तरण ने राम चरण की आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'राम चरण, सुकुमार, मैत्री, बुची बाबू सना. पैन-इंडिया फिल्म का नया पोस्टर. आज राम चरण के जन्मदिन पर, निर्देशक बुच बाब सना के साथ एक्टर की आगामी फिल्म का पोस्टर यहां है (जिन्होंने ब्लॉकबस्टर उप्पेना के साथ शुरुआत की). पैन-इंडिया एंटरटेनर, जिसका शीर्षक अभी तक सामने नहीं आया है. माइथ्री मूवी मेकर्स ने वृद्धि सिनेमाज और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है.'

पोस्टर में डार्क बैकग्राउंड के साथ चरण का एक सुंदर स्केच दिखाया गया है. चरण की 16वीं फिल्म बुची बाबू सना के निर्देशन में बनेगी, जिसको वेंकट सतीश किलारू और सुकुमार प्रोड्यूस करेंगे. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी अन्य जानकारी मेकर्स जल्द ही घोषित करेंगे.

यह भी पढ़ें : Ram Charan First Look : फिल्म 'गेम चेंजर' से राम चरण का फर्स्ट लुक आउट, आलिया भट्ट बोलीं- फायर है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.