हैदराबाद : साउथ सिनेमा एक बार फिर बॉलीवुड में पर भारी पड़ रहा है. बॉलीवुड से रिलीज हुई पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और साई धर्म तेज स्टारर तेलुगू फिल्म ब्रो पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुकी है. फिल्म ब्रो ने महज दो दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वहीं बॉलीवुड की रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हिट जोड़ी की फिल्म तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. आइए जानते हैं कॉमेडी ड्रामा तेलुगू फिल्म ब्रो ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड कितने रुपये का कलेक्शन किया ?
3 दिन में ब्रो ने किया 60 करोड़ का आंकड़ा पार
साउथ के दमदार डायरेक्टर समुथिरकानी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रो ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ब्रो का पहले दिन का कलेक्शन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कमाई से तीन गुना था. वहीं, फिल्म ब्रो ने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने तेलुगू बेल्ट में खूब कमाई की है. वहीं, यह बात चौंकाने वाली है कि फिल्म ब्रो का तीसरे दिन (रविवार) का कलेक्शन कम हुआ है. फिल्म ने तीसरे दिन महड 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 66 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तीन दिन में महज 46 करोड़ रुपये कमा सकी है.
ब्रो के बारे में
बता दें, पवन कल्याण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग कम नही हैं. पवन कल्याण और साई धर्म तेज स्टारर फिल्म ब्रो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और फिल्म मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदन भी अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसा रहे हैं. वहीं, फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में प्रिया प्रकाश वारियर, केतिका शर्मा, अभिमन्यू सिंह समेत कई स्टार हैं.