हैदराबाद : साल 2024 की सिनेमा के लिहाज से धमाकेदार शुरुआत हुई है. आज 12 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ मौके को ध्यान में रखते हुए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुंटूर कारम (तेलुगू), कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस (हिंदी), साउथ सुपरस्टार धनुष की एक्शन फिल्म कैप्टन मिलर (तमिल), तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म हनु मान (तेलुगू), अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1 (तमिल) और शिवाकार्तिकेयन की अयलान (तमिल) रिलीज हुई हैं.
आज 12 जनवरी को कॉलीवुड (तमिल) से ही तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें सबसे बड़ी फिल्म है धनुष स्टारर कैप्टन मिलर. आइए जानते हैं कि आज रिलीज हुईं इन सभी फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन कितना हो सकता है.
आज रिलीज हुईं तेलुगू फिल्में
गुंटूर कारम
200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म गुंटूर कारम ने गुरुवार (11 जनवरी) सुबह तक 35 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग में कमा लिए थे. वहीं, पूरे भारत में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 18.5 करोड़ का बिजनेस किया. हैदराबाद में 10 करोड़ ग्रॉस, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 14.5 करोड़, कर्नाटक में 2 करोड़, जिसमें अकेले बेंगलूरू में 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड 75 करोड़ और इंडिया में 50 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है.
-
*Guntur Kaaram Day 1 Morning Occupancy: 74.67% (Telugu) (2D) #GunturKaaram https://t.co/rco7hvKJXk*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">*Guntur Kaaram Day 1 Morning Occupancy: 74.67% (Telugu) (2D) #GunturKaaram https://t.co/rco7hvKJXk*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024*Guntur Kaaram Day 1 Morning Occupancy: 74.67% (Telugu) (2D) #GunturKaaram https://t.co/rco7hvKJXk*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024
हनु- मान
तेलुगू सिनेमा से आज गुंटूर कारम के सामने तेजा सज्जा की फिल्म हनु-मान भी रिलीज हुई. फिल्म को लेकर काफी शोर है और इस सुपरहीरो फिल्मों को देखने के लिए काफी भीड़ भी उमड़ रही है. हालांकि गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस पर इसके लिए बड़ा चैलेंज है, लेकिन फिल्म ट्रेड ऑर्मेक्स सिनेमैटिक्स के अनुसार फिल्म पहले दिन 4.7 करोड़ और सैकनिल्क के मुताबिक 7.50 करोड़ रुपये कमाती दिख रही है.
-
*Hanuman Day 1 Morning Occupancy: 56.07% (Telugu) (2D) #Hanuman https://t.co/KfAQEZ8MoR*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">*Hanuman Day 1 Morning Occupancy: 56.07% (Telugu) (2D) #Hanuman https://t.co/KfAQEZ8MoR*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024*Hanuman Day 1 Morning Occupancy: 56.07% (Telugu) (2D) #Hanuman https://t.co/KfAQEZ8MoR*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024
आज रिलीज हुईं तमिल फिल्में
कैप्टन मिलर
धनुष स्टारर एक्शन तमिल फिल्म कैप्टन मिलर के साथ आज रिलीज हुई दो और तमिल फिल्में (अयलान और मिशन चैप्टर 1) से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करती दिख रही है. कैप्टन मिलर इंडिया में पहले दिन 8 से 12 करोड़ का बिजनेस कर रही है.
-
*Captain Miller Day 1 Morning Occupancy: 40.49% (Tamil) (2D) #CaptainMiller https://t.co/SWj4wHHVvU*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">*Captain Miller Day 1 Morning Occupancy: 40.49% (Tamil) (2D) #CaptainMiller https://t.co/SWj4wHHVvU*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024*Captain Miller Day 1 Morning Occupancy: 40.49% (Tamil) (2D) #CaptainMiller https://t.co/SWj4wHHVvU*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024
मिशन : चैप्टर 1-
वहीं, तमिल स्टार अरुण विजय की एक्शन थ्रिलर क्राइम बेस्ड फिल्म मिशन: चैप्टर 1 भी आज 12 जनवरी को थिएटर में चल पड़ी है. विजय और ए एल विजय के निर्देशन में बनी फिल्म 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. 27 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले दिन 4 करोड़ रुपये का डोमेस्टिक कलेक्शन करने जा रही है.
-
*Ayalaan Day 1 Morning Occupancy: 25.66% (Tamil) (2D) #Ayalaan https://t.co/jZNH4H98g8*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">*Ayalaan Day 1 Morning Occupancy: 25.66% (Tamil) (2D) #Ayalaan https://t.co/jZNH4H98g8*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024*Ayalaan Day 1 Morning Occupancy: 25.66% (Tamil) (2D) #Ayalaan https://t.co/jZNH4H98g8*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024
अयलान
रेमो, प्रिंस, डॉक्टर और डॉन जैसी शानदार फिल्मों के तमिल एक्टर शिवाकार्तिकेयन की आज 12 जनवरी को साइंस फिक्शन फिल्म अयलान रिलीज हुई है. कैप्टन मिलर और मेरी क्रिसमस जैसी बड़ी तमिल फिल्मों की वजह से अयलान को 30 से 40 फीसदी ही थिएटर ऑक्यूपेंसी मिली है. फिल्म का पहले दिन का कारोबार 4 करोड़ रुपये आंका जा रहा है.
आज रिलीज हुई हिंदी और तमिल फिल्म
मेरी क्रिसमस
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म मेरी क्रिसमस इकलौती हिंदी फिल्म आज 12 जनवरी को रिलीज हुई है. कैटरीना कैफ और तमिल एक्टर विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. तमिल एक्टर विजय की फैन फॉलोइंग तगड़ी है, जो कैप्टन मिलर समेत आज रिलीज हुई सभी तमिल फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बिगाड़ती दिख रही है. फिल्म अपने पहले दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का बिजनेस करती दिख रही है.