देहरादून: चंपावत के प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन (bollywood singer pawandeep rajan) एक कार्यक्रम के सिलसिले में 15 सितंबर को उत्तराखंड पहुंचे थे. यहां उनका एक निजी होटल में एक कार्यक्रम था. उसके पश्चात वह अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM CM Pushkar Singh Dhami) से भी मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से मिलने के पश्चात जब अपने देहरादून के दोस्तों के साथ डिनर करने घंटाघर स्थित रेस्टोरेंट दून फूड कोर्ट पहुंचे, तो रेस्टोरेंट के वेटर और तमाम स्टाफ पवनदीप राजन और उनकी टीम का ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने में लग गए.
रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ खिंचवाई फोटो: पवनदीप राजन (Singer Pawandeep Rajan) यहां डिनर करने तो पहुंचे थे, लेकिन उन्हें डिनर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ गया. रेस्टोरेंट के तमाम स्टाफ उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लग गये. हालांकि वह अपने मित्र के रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे. पवनदीप राजन के आने की सूचना मिलने पर रेस्टोरेंट के मालिक जतिन तुरंत रेस्टोरेंट में पहुंचे, लेकिन पवनदीप राजन के साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेने से वह अपने स्टाफ को भी रोक नहीं पाए.
![bollywood singer pawandeep rajan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-pawandeep-rajan-dehradun-photo-7205800_16092022140145_1609f_1663317105_670.jpg)
पवनदीप राजन के साथ उनके टीम मेंबर सहित 10 से अधिक लोगों को ऑटोग्राफ और फोटो खिंचवाने के बाद ही रेस्टोरेंट्स स्टाफ के द्वारा डिनर सर्व किया गया. रेस्टोरेंट के संचालक जतिन के द्वारा बताया गया उनके दून फूड कोर्ट (Doon Food Court) में सभी स्टाफ पवनदीप राजन के बहुत बड़ा फैन हैं. उनके रेस्टोरेंट में सिर्फ पवनदीप राजन के ही गाने अक्सर सुनने को और देखने को मिलते हैं.
![bollywood singer pawandeep rajan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-pawandeep-rajan-dehradun-photo-7205800_16092022140145_1609f_1663317105_581.jpg)
जिसके बाद पवनदीप राजन ने होटल संचालक सहित तमाम स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. पवनदीप राजन ने कहा कि आप सभी प्रशंसकों के कारण ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. जिसके बाद रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ पवनदीप राजन के द्वारा तसल्ली से ऑटोग्राफ देने के साथ फोटो भी खिंचवाई गई और फिर से देहरादून आने पर मिलने का वादा भी किया गया.