मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हाल ही में एक मूवी डेट पर स्पॉट की गई और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ इस मूवी डेट पर गई हुई थी. एक्ट्रेस को कम्फर्टेबल सलवार सूट में देखा गया जिसमें वे काफी स्टनिंग लग रही थी. इसके साथ ही श्रद्धा ने अपना शॉर्ट हेयरकट करवाया है जो कि जिनमें उनका लुक हटकर लग रहा है. श्रद्धा ने पैपराजी के लिए पोज करते हुए अपनी क्यूट स्माइल दी. मिनिमल मेकअप और ओपन हेयस्टाइल के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. वहीं राहुल ग्रे शर्ट और मैचिंग पैंट में हैंडसम लग रहे थे.
कम्फर्टेबल सूट में श्रद्धा जुहू स्थित PVR में स्पॉट की गई. श्रद्धा कपूर अक्सर ऑनस्क्रीन अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए लाइमलाइट में रहती हैं. अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स के अलावा श्रद्धा की लव लाइफ भी फैंस के लिए चर्चा का विषय रहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि कुछ कारणों से उनका ब्रेकअप हो गया, अब हाल ही में श्रद्धा को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ मुंबई में देखा गया. वे दोनों डिनर डेट पर स्पॉट किए गए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा पिछली बार 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. वहीं अब श्रद्धा की अपकमिंग फिल्मों में 'आदित्यम' पाइपलाइन में है जिसमें वे निधी अग्रवाल, अदिती राव हैदरी और रवि कांत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.