मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल हाल ही में गुलमर्ग फस्टिवल 2023 में शामिल हुए. भारतीय सेना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्हें अपने गानों पर थिरकते और भीड़ का मनोरंजन करते देखा गया. विक्की कौशल ने गुलमर्ग फेस्टिवल 2023 में शिरकत की. उन्होंने 10 सितंबर को कश्मीर का दौरा किया था, इस महोत्सव का आयोजन भारतीय सेना द्वारा किया जाता है.
विक्की ने किया सभी का एंटरटेनमेंट
रविवार, 10 सितंबर को विक्की कौशल गुलमर्ग फेस्टिवल में शामिल होने के लिए कश्मीर गए. ये फेस्टिवल इंडियन आर्मी ने ऑर्गेनाइज किया था. मंच पर कलाकारों के साथ डांस करने से लेकर अपने गानों से लेकर गुलमर्ग की खूबसूरती की तारीफ करने तक, विक्की सभी का एंटरटेनमेंट करने में कामयाब रहे. विक्की कौशल ने 10 सितंबर को गुलमर्ग महोत्सव में भाग लिया और मंच पर कलाकारों के साथ डांस भी किया. उन्हें ब्लैक टी-शर्ट, जींस पहने देखा गया.
-
#WATCH | J&K: Bollywood actor Vicky Kaushal attended Gulmarg Festival 2023 organised by the Indian Army pic.twitter.com/syfM47FyOy
— ANI (@ANI) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | J&K: Bollywood actor Vicky Kaushal attended Gulmarg Festival 2023 organised by the Indian Army pic.twitter.com/syfM47FyOy
— ANI (@ANI) September 10, 2023#WATCH | J&K: Bollywood actor Vicky Kaushal attended Gulmarg Festival 2023 organised by the Indian Army pic.twitter.com/syfM47FyOy
— ANI (@ANI) September 10, 2023
विक्की की अपकमिंग फिल्में
विक्की कौशल की पिछली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. अब वे 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी हैं. विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स ने किया है. इस फिल्म में विक्की और मानुषी पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करेंगे. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, सृष्टि दीक्षित और भुवन अरोड़ा भी इंपॉर्टेंट रोल में हैं.