ETV Bharat / entertainment

Bobby Deol : देओल परिवार की दुल्हनिया द्रिशा का चचिया ससुर बॉबी देओल ने किया स्वागत, भतीजे करण पर लुटाया खूब प्यार - करण देओल और द्रिशा आचार्य

Bobby Deol : बॉबी देओल ने भतीजे करण देओल को शादी पर ढेरों आशीर्वाद दिया है और साथ दी देओल परिवार की दुल्हनिया बनकर घर आईं द्रिशा आचार्य का जोरदार स्वागत किया है.

Bobby Deol
बॉबी देओल
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 12:52 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'सोल्जर' बॉबी देओल भतीजे करण देओल की शादी से बेहद खुश हैं. बॉबी ने अपनी पूरी फैमिली (पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन) संग करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी में जमकर इन्जॉय किया. यहां तक कि बॉबी ने अपनी पत्नी तान्या संग करण-द्रिशा की वेडिंग फेस्टिविटिज में जमकर डांस भी किया. बारात वाले दिन बॉबी ने पिता धर्मेंद्र संग जमकर जश्न मनाया. इधर, बॉबी ने अब करण और द्रिशा को उनके जीवन की नई शुरुआत पर खूब आशीर्वाद दिया और पत्नी तान्या देओल संग दुल्हन द्रिशा का घर में जोरदार स्वागत किया है.

बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम पर भतीजे करण और द्रिशा आचार्य संग शादी से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और अपने पोस्ट के कैप्शन में खूबसूरत बात लिखा है. बॉबी ने चचिया ससुर वाला प्यार दिखाते हुए अपने पोस्ट में लिखा है, 'आज एक बेटी को घर में लाकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं, द्रिशा आचार्य और करण तुम दोनों को मेरा प्यार, भगवान का आशीर्वाद बना रहे'.

वहीं, सनी ने बॉबी के इस प्यार भरे पोस्ट पर लिखा है, 'आप सभी को मेरा प्यार'. बता दें, बॉबी देओल ने भतीजे करण के शादी में बड़े भाई सनी की बहुत ही ज्यादा हेल्प की है और शादी की सारी तैयारियों में भाई सनी का पूरा-पूरा हाथ बटाया है.

बॉबी को करण और द्रिशा की एक-एक वेडिंग फेस्टिविटिज में फैमिली संग खड़े देखा गया है. वहीं, बॉबी की पत्नी तान्या ने जेठानी पूजा देओल की शादी के हर रस्म में साथ दिया है. देओल परिवार में इस वक्त खुशियां ही खुशियां हैं और घर में दुल्हनिया का जोरदार स्वागत किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Sunny Deol : 'मुझे खूबसूरत बेटी मिली', बेटे करण की दुल्हनिया द्रिशा को सनी देओल ने दिया खूब आशीर्वाद, छोटे बेटे संग बांटी मिठाई

मुंबई : बॉलीवुड के 'सोल्जर' बॉबी देओल भतीजे करण देओल की शादी से बेहद खुश हैं. बॉबी ने अपनी पूरी फैमिली (पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन) संग करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी में जमकर इन्जॉय किया. यहां तक कि बॉबी ने अपनी पत्नी तान्या संग करण-द्रिशा की वेडिंग फेस्टिविटिज में जमकर डांस भी किया. बारात वाले दिन बॉबी ने पिता धर्मेंद्र संग जमकर जश्न मनाया. इधर, बॉबी ने अब करण और द्रिशा को उनके जीवन की नई शुरुआत पर खूब आशीर्वाद दिया और पत्नी तान्या देओल संग दुल्हन द्रिशा का घर में जोरदार स्वागत किया है.

बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम पर भतीजे करण और द्रिशा आचार्य संग शादी से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और अपने पोस्ट के कैप्शन में खूबसूरत बात लिखा है. बॉबी ने चचिया ससुर वाला प्यार दिखाते हुए अपने पोस्ट में लिखा है, 'आज एक बेटी को घर में लाकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं, द्रिशा आचार्य और करण तुम दोनों को मेरा प्यार, भगवान का आशीर्वाद बना रहे'.

वहीं, सनी ने बॉबी के इस प्यार भरे पोस्ट पर लिखा है, 'आप सभी को मेरा प्यार'. बता दें, बॉबी देओल ने भतीजे करण के शादी में बड़े भाई सनी की बहुत ही ज्यादा हेल्प की है और शादी की सारी तैयारियों में भाई सनी का पूरा-पूरा हाथ बटाया है.

बॉबी को करण और द्रिशा की एक-एक वेडिंग फेस्टिविटिज में फैमिली संग खड़े देखा गया है. वहीं, बॉबी की पत्नी तान्या ने जेठानी पूजा देओल की शादी के हर रस्म में साथ दिया है. देओल परिवार में इस वक्त खुशियां ही खुशियां हैं और घर में दुल्हनिया का जोरदार स्वागत किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Sunny Deol : 'मुझे खूबसूरत बेटी मिली', बेटे करण की दुल्हनिया द्रिशा को सनी देओल ने दिया खूब आशीर्वाद, छोटे बेटे संग बांटी मिठाई
Last Updated : Jun 19, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.