ETV Bharat / entertainment

Announcement: 'ब्लैक वारंट' और 'इंदिरा इमरजेंसी' प्रोजेक्ट का एलान, भारत के 'काले अध्याय' के खुलेंगे राज - ब्लैक वारंट इंदिरा इमरजेंसी

भारत में साल 1975 में लगी इमरजेंसी पर एक और प्रोजेक्ट 'इंदिरा इमरजेंसी' का एलान हुआ है और साथ ही पॉपुलर बुक ब्लैक वारंट- कंफेशन ऑफ ए जेलर पर ब्लैक वारंट सीरीज बनने जा रही है.

Emergency
भारत
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 5:16 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में एक के बाद एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म का एलान हो रहा है. कुछ पर काम चल रहा है तो कुछ बनकर तैयार हैं. इसमें कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' और पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' समेत कई पॉलिटिकल ड्रामा और बायोग्राफिल शामिल हैं. अभी यह फिल्में रिलीज भी नहीं हुई है कि बॉलीवुड से एक साथ दो और पॉलिटिकल ड्रामा प्रोजेक्ट का एलान हो गया है. पहला 'इंदि(रा) इमरजेंसी' और दूसरा 'ब्लैक वॉरंट', जोकि बुक 'ब्लैक वारंट- कंफेशंस ऑफ तिहाड़ जेलर का एडेप्शन है.

इन प्रोजेक्ट्स को मशहूर फिल्ममेकर विक्मादित्य मोटवानी के बैनर आंदोलन फिल्म्स के जरिए बनाने की तैयार हो रही है. इसके साथ आंदोलन फिल्म्स ने ब्लैक वारंट के लिए स्टूडियो अप्लॉस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है.

इंदि (रा) इमरजेंसी एक डॉक्यूमेंट सीरीज होगी जो आर्चिवल फुटेज और एनिमेशन के जरिए साल 1975 में देश में लगी इमरजेंसी के खास इवेंट को दिखाएगी. वहीं, किताब ब्लैक वारंट- कंफेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर के एडेप्शन 'ब्लैक वारंट' में तिहाड़ जेल के एक युवा जेलर की कहानी और तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की एक झलक पेश करेगी.

इंदिरा इमरजेंसी की बात करें तो यह तीन पार्ट में बनने वाली सीरीज होगी और वहीं 'ब्लैक वारंट' एक ड्रामा सीरीज होगी. दोनों ही प्रोजेक्ट भारत के इतिहास के इन दो अध्याय को कुरेदगी. बता दें, बुक ब्लैक वारंट- कंफेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर को सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी ने मिलकर लिखा है. इन दोनों ही प्रोजेक्ट पर बहुत जल्द और भी जानकारी साझा की जाएगी.

बता दें मोटवानी को फिल्म उड़ान, लुटेरा, ट्रेप्ड और प्राइम वीडियो सीरीज जुबली के लिए जाना जाता है.

ये भी पढे़ं : Emergency Release Date OUT : धांसू टीजर संग 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान, कंगना रनौत बोलीं- मुझे कोई नहीं रोक सकता

हैदराबाद : बॉलीवुड में एक के बाद एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म का एलान हो रहा है. कुछ पर काम चल रहा है तो कुछ बनकर तैयार हैं. इसमें कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' और पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' समेत कई पॉलिटिकल ड्रामा और बायोग्राफिल शामिल हैं. अभी यह फिल्में रिलीज भी नहीं हुई है कि बॉलीवुड से एक साथ दो और पॉलिटिकल ड्रामा प्रोजेक्ट का एलान हो गया है. पहला 'इंदि(रा) इमरजेंसी' और दूसरा 'ब्लैक वॉरंट', जोकि बुक 'ब्लैक वारंट- कंफेशंस ऑफ तिहाड़ जेलर का एडेप्शन है.

इन प्रोजेक्ट्स को मशहूर फिल्ममेकर विक्मादित्य मोटवानी के बैनर आंदोलन फिल्म्स के जरिए बनाने की तैयार हो रही है. इसके साथ आंदोलन फिल्म्स ने ब्लैक वारंट के लिए स्टूडियो अप्लॉस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है.

इंदि (रा) इमरजेंसी एक डॉक्यूमेंट सीरीज होगी जो आर्चिवल फुटेज और एनिमेशन के जरिए साल 1975 में देश में लगी इमरजेंसी के खास इवेंट को दिखाएगी. वहीं, किताब ब्लैक वारंट- कंफेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर के एडेप्शन 'ब्लैक वारंट' में तिहाड़ जेल के एक युवा जेलर की कहानी और तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की एक झलक पेश करेगी.

इंदिरा इमरजेंसी की बात करें तो यह तीन पार्ट में बनने वाली सीरीज होगी और वहीं 'ब्लैक वारंट' एक ड्रामा सीरीज होगी. दोनों ही प्रोजेक्ट भारत के इतिहास के इन दो अध्याय को कुरेदगी. बता दें, बुक ब्लैक वारंट- कंफेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर को सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी ने मिलकर लिखा है. इन दोनों ही प्रोजेक्ट पर बहुत जल्द और भी जानकारी साझा की जाएगी.

बता दें मोटवानी को फिल्म उड़ान, लुटेरा, ट्रेप्ड और प्राइम वीडियो सीरीज जुबली के लिए जाना जाता है.

ये भी पढे़ं : Emergency Release Date OUT : धांसू टीजर संग 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान, कंगना रनौत बोलीं- मुझे कोई नहीं रोक सकता
Last Updated : Jul 27, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.