ETV Bharat / entertainment

'ब्लैक फ्राइडे' फेम एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन, एक्टर संजय मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि - संजय मिश्रा जीतेंद्र शास्त्री

Jeetendra Shastri Death: अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है. जीतेंद्र को 'ब्लैक फ्राइ़डे' और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वान्टेड' जैसी कई फिल्मों में देखा गया था.

Black Friday actor jeetendra shastri
Black Friday actor jeetendra shastri
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:41 PM IST

मुंबई : Jeetendra Shastri Death: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. जाने-माने अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है. जीतेंद्र शास्त्री को हिंदी सिनेमा में जीतू भाई के नाम से पहचान मिली थी. जीतेंद्र को 'ब्लैक फ्राइ़डे' और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वान्टेड' जैसी कई फिल्मों में देखा गया था. जीतेंद्र थिएटर से आए मंझे हुए एक्टर थे.

इन फिल्मों में नजर आए जीतेंद्र शास्त्री

वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पास आउट थे और थिएटर वर्ल्ड में बहुत मशहूर थे. जीतेंद्र ने 'कैद-ए-हयात' और 'सुंदरी' जैसे कई बेहतरीन नाटकों में काम किया था. जीतेंद्र शास्त्री को 'लज्जा', 'दौड़', 'चरस', 'ब्लैक फ्राइडे', जैसी कई फिल्मों में अहम रोल निभाते देखा गया है. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के लिए जीतेंद्र की खूब सराहना हुई. इस फिल्म में उन्होंने नेपाल में बैठे एक इनफॉर्मर का किरदार अदा किया था, जो एक कुख्यात आतंकवादी को पकड़ने में मदद करता है. जीतेंद्र ने इस रोल को बहुत ही शानदार ढंग से पर्दे पर उतारा था.

सिंटा और संजय मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

जीतेंद्र के निधन से फिल्म जगत में गम माहौल है. इधर, सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने भी जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शोक व्यक्त किया है. जीतेंद्र की तस्वीर शेयर कर सिंटा ने लिखा है, 'आपकी याद आएगी जीतेंद्र शास्त्री'.

  • जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, " मिश्रा sometimes क्या होता है ना कि, mobile में नाम रह जाता है, और इंसान network से out हो जाता है ", you are out of the world, but will always remain in network of my mind and heart 😔🙏 Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/XWP78ULCiO

    — Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) October 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर संजय मिश्र ने दी श्रद्धांजलि

संजय मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा लिखा है. जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, " मिश्रा sometimes क्या होता है ना कि, mobile में नाम रह जाता है, और इंसान network से out हो जाता है'.

ये भी पढ़ें : करवा चौथ पर चारू असोपा-राजीव सेन में कलह!, एक्ट्रेस बोलीं- कुछ भी ठीक....

मुंबई : Jeetendra Shastri Death: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. जाने-माने अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है. जीतेंद्र शास्त्री को हिंदी सिनेमा में जीतू भाई के नाम से पहचान मिली थी. जीतेंद्र को 'ब्लैक फ्राइ़डे' और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वान्टेड' जैसी कई फिल्मों में देखा गया था. जीतेंद्र थिएटर से आए मंझे हुए एक्टर थे.

इन फिल्मों में नजर आए जीतेंद्र शास्त्री

वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पास आउट थे और थिएटर वर्ल्ड में बहुत मशहूर थे. जीतेंद्र ने 'कैद-ए-हयात' और 'सुंदरी' जैसे कई बेहतरीन नाटकों में काम किया था. जीतेंद्र शास्त्री को 'लज्जा', 'दौड़', 'चरस', 'ब्लैक फ्राइडे', जैसी कई फिल्मों में अहम रोल निभाते देखा गया है. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के लिए जीतेंद्र की खूब सराहना हुई. इस फिल्म में उन्होंने नेपाल में बैठे एक इनफॉर्मर का किरदार अदा किया था, जो एक कुख्यात आतंकवादी को पकड़ने में मदद करता है. जीतेंद्र ने इस रोल को बहुत ही शानदार ढंग से पर्दे पर उतारा था.

सिंटा और संजय मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

जीतेंद्र के निधन से फिल्म जगत में गम माहौल है. इधर, सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने भी जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शोक व्यक्त किया है. जीतेंद्र की तस्वीर शेयर कर सिंटा ने लिखा है, 'आपकी याद आएगी जीतेंद्र शास्त्री'.

  • जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, " मिश्रा sometimes क्या होता है ना कि, mobile में नाम रह जाता है, और इंसान network से out हो जाता है ", you are out of the world, but will always remain in network of my mind and heart 😔🙏 Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/XWP78ULCiO

    — Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) October 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर संजय मिश्र ने दी श्रद्धांजलि

संजय मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा लिखा है. जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, " मिश्रा sometimes क्या होता है ना कि, mobile में नाम रह जाता है, और इंसान network से out हो जाता है'.

ये भी पढ़ें : करवा चौथ पर चारू असोपा-राजीव सेन में कलह!, एक्ट्रेस बोलीं- कुछ भी ठीक....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.