मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस और एक्टर शक्ति कपूर की लाडली आज धूमधाम के साथ अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्रद्धा कपूर को उनके भाई सिद्धांत कपूर व पिता शक्ति कपूर के साथ ही तमाम दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सिद्धार्थ कपूर ने अपनी श्रद्धा के साथ एक प्यारी पुरानी तस्वीर शेयर की. वहीं, बर्थडे गर्ल ने केक के साथ पोज देते हुए अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर लिखा 'हैप्पी बर्थडे विश करो मुझे, लेकिन कुछ अलग क्रिएटिव स्टाइल में. तस्वीर के लिए उन्होंने क्यूट पोज दिया. तस्वीर में वह क्यूट पोज देती नजर आ रही हैं और उनके पास तीन केक भी रखे हुए हैं. श्रद्धा की पोस्ट पर उनके भाई ने कमेंट कर लिखा 'अव्व तेरा बर्थडे'. इसके साथ ही उनके फैंस ने भी शानदार अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
श्रद्धा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. निर्माताओं ने हाल ही में 'फिल्म का गाना 'शो मी द ठुमका' रिलीज किया है. शादी के बैकग्राउंड पर सेट 'ठुमका' गाना शादी के सीजन का एक स्पेशल फिट गाना है. सुनिधि चौहान और शाश्वत सिंह द्वारा गाया गया यह डांस नंबर प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा तैयार और लिखा गया है.
फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी हैं. 'तू झूठी मैं मक्करा' लव रंजन द्वारा निर्देशित है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आएंगे. फिल्म 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही श्रद्धा 'चालबाज इन लंदन' और निर्माता निखिल द्विवेदी की 'नागिन' ट्राइलॉजी में भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor Birthday : 36 की हुईं श्रद्धा कपूर, भाई सिद्धांत ने स्पेशल लविंग पोस्ट कर बहन को विश किया बर्थडे