मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इस साल 2023 की शुरुआत फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से करने जा रहे हैं. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म से अभी टीजर और एक गाना 'नईयो लगदा' ही रिलीज हुआ है. सलमान खान के फैंस को इंतजार है तो, बस इस फिल्म के ट्रेलर का, लेकिन इससे पहले फिल्म का दूसरा गाना 'बिल्ली बिल्ली' आज यानि 2 मार्च को रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. 'बिल्ली बिल्ली' फुल पार्टी सॉन्ग है. इस गाने को सलमान खान के फैंस खूब इन्जॉय करने वाले हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस गाने को पंजाबी सिंगर और कंपोजर सुखबीर ने गाया है. गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. बिल्ली-बिल्ली गाना बॉलीवुड में पंजाबी तड़का लगा रहा है. गाने में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है.
सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ-साथ साउथ एक्टर दग्गुबती वेंकटेश, भूमिका चावला, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, शहनाज गिल और पलक तिवारी भी गाने में समां बांध रही हैं. वहीं, गाने की लोकेशन को तरह-तरह के फूलों से सजाकर बेहद खूबसूरत बनाया हुआ है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
'बच्चन पांडे' बनाने वाले डायरेक्टर फरहाज सामजी ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन किया है. फिल्म इस साल 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सलमान खान हर बार की तरह अपने फैंस को अपनी फिल्म से ईदी देने जा रहे हैं. सलमान खान को पिछली बार फिर फिल्म अंतिम (2021) में देखा गया था. हालांकि सलमान खान साल 2022 में साउथ फिल्म गॉडफादर और शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' में कैमियो रोल में दिखे थे. सलमान की फिल्म टाइगर-3 इस साल ईद पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : Tere Naam Song Video Viral : लंदन की सड़क पर शख्स ने गाया सलमान खान का हिट गाना 'तेरे नाम', सुनने वालो की लगी भीड़