मुंबई: कलर्स पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस साल 2006 में शुरू हुआ और तब से अब तक शो की टीआरपी लगातार आसमान को छू रही है. सोलहवें सीजन में कई टास्क, विवाद, लड़ाई और कहासुनी के बाद आखिरकार विजेता एमसी स्टेन को घोषित कर दिया गया. डच शो बिग ब्रदर की कॉन्सेप्ट पर बेस्ड टीवी शो में अभी तक कुल 16 विजेता मिल चुके हैं. यहां देखें धुरंधर विजेताओं की लिस्ट.
राहुल रॉय
राहुल रॉय फिल्म एक्टर-निर्माता और मॉडल हैं. अपनी पहली फिल्म आशिकी की सफलता से वह रातों-रात एक बड़े स्टार बन गए (1990) थे. रॉय ने बिग बॉस के पहले सीजन में भाग लिया था और उस शो को जीता था, इस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था.
विंदू दारा सिंह
विंदू बिग बॉस के तीसरे सीजन के विजेता है, जिसमें अमिताभ बच्चन होस्ट थे. विंदू दारा सिंह सबसे स्टाइलिश और बोल्ड प्रतियोगी थे. उन्हें नकद राशि के साथ एक शेवरले क्रूज भी ईनाम में जीता था. विंदू दारा सिंह ने कई सफल फिल्मों में काम किया है.
श्वेता तिवारी
हिंदी फिल्मों और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बिग बॉस की चौथी विनर रहीं और शो जीतने वाली पहली महिला प्रतियोगी थीं. श्वेता ने प्रेरणा का किरदार निभाकर बेहद फेमस हो गई थीं. चौथे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था.
जूही परमार
जूही परमार एक एंकर, एक्ट्रेस, होस्ट, सिंगर और डांसर भी हैं, जो कि कुमकुम शो से फेमस हुईं. वह पांचवें सीजन की विजेता हैं, जिसके मेजबान संजय दत्त रहे हैं.
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हें कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बसु का किरदार निभाने के बाद घर घर फेमस हो गईं. उर्वशी ने बिग बॉस के छठे सीजन की ताज को अपने हिस्से में लिया था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. वह बिग बॉस जीतने वाली तीसरी महिला बनी थीं.
गौहर खान
गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर हैं. गौहर कई उल्लेखनीय फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं. रॉकेट सिंह, गेम, इश्कजादे, बुखार, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और बेगम जान जैसी बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है. वह शो का ताज जीतने वाली चौथी महिला थीं.
गौतम गुलाटी
गौतम बिग बॉस के आठवें सीजन के विजेता थे, जिसमें सलमान खान होस्ट थे. वह टीवी जगत का एक यह जाना पहचान नाम है. प्यार की ये एक कहानी और दीया और बाती हम में शानदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान ने बिग बॉस के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी, क्योंकि उन्होंने वीर (2010) के सेट पर सलमान खान के साथ काम किया था. वह 2015 में बिग बॉस 9 और 2016 में बिग बॉस 10 में भी गेस्ट के रूप में नजर आचुके हैं.
प्रिंस नरूला
प्रिंस बिग बॉस के नौवें सीजन के विजेता हैं, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था. प्रिंस नरूला भारतीय मॉडल और टेलीविजन जगत की बड़ी शख्सियत हैं. उन्होंने रियलिटी टीवी शो एमटीवी रोडीज 12 में भाग लिया और जीता था. इसके साथ ही उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 8 और नच बलिए 9 में भाग लिया था.
मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर बिग बॉस सीजन 10 के विनर बने थे. यह पहली बार था जब कोई आम आदमी बिग बॉस का विनर चुना गया था. मनवीर ने फिल्मों और टीवी दोनों में काम किया है. इसमें राधे, द ब्रिज और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी शामिल हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 11 की विजेता हैं. वह हिट कॉमेडी धारावाहिक भाभी जी घर पर है में अपने किरदार अंगूरी भाभी के लिए काफी मशहूर थीं. शिल्पा ने 1999 में डेब्यू किया था. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजनीतिक सदस्य भी हैं.
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ बिग बॉस के 12वें सीजन की विनर रही हैं. भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कलर्स टीवी के 'ससुराल सिमर का' में सिमर के रूप में भूमिका को लेकर बेहद फेमस हुईं और घर-घर फेमस हो गईं.
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता थे. वह 'बालिका वधु' (2008) से फेमस हुए थे. सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस सीजन 13 का विनर घोषित किया गया था. सिद्धार्थ एक लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता थे, जो सर्वश्रेष्ठ मॉडल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय और एशियाई बने थे. बिग बॉस के साथ ही वह रियलिटी शो फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के विजेता भी हैं.
तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस सीज़न 15 ने भारतीय टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश को इसके विजेता के रूप में ताज पहनाया. तेजस्वी को स्वरागिनी - जोड़े रिश्तों के सुर में रागिनी माहेश्वरी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 में भी भाग लिया था.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टेन ने जीता बिग बॉस-16 का खिताब, इनाम में मिली लग्जरी कार