ETV Bharat / entertainment

'बिग बॉस' से 'खतरों के खिलाड़ी' तक ये हैं मोस्ट अवेटेड टीवी शोज, बेसब्री से इंतजार करते हैं दर्शक - MTV Roadies

मनोरंजन की बात हो तो दर्शकों की पहली पसंद फिल्में होती हैं, मगर छोटे पर्दे पर आने वाले कई शोज ऐसे हैं, जिनका इंतजार दर्शक फिल्म से भी ज्यादा बेसब्री से करते हैं. बिग बॉस का 16वां सीजन 1 अक्टूबर से दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में कई ऐसे टीवी पर आने वाले शो हैं जो मोस्ट अवेटेड की लिस्ट में शामिल हैं.

Etv Bharat
Bigg Boss to Khatron Ke Khiladi
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 4:04 PM IST

मुंबई: फिल्म मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है, मगर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कई टीवी पर आने वाले शो हैं, जिनका इंतजार दर्शक फिल्म से भी ज्यादा करते हैं. इन शोज में मसाला, ड्रामा, एक्टिंग सभी का तड़का लगता है. मनोरंजन का कोई भी हिस्सा खाली नहीं रहता है. मोस्ट अवेटेड शो में बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी समेत कई शो शामिल हैं.

बिग बॉसः रियल बेस्ड टेलीविजन शो है. यह 'बिग ब्रदर' का अनुसरण करता है जो नीदरलैंड में सबसे पहले एंडेमोल ने बनाया था. बिग बॉस में कई सितारे भाग लेते हैं और साथ एक ही घर में लगभग तीन महीनों के लिए रहते हैं. खास बात है कि इन सितारों का बाहरी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं होता है. इन्हें एक व्यक्ति देखता रहता है, जिसे 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है. हालांकि बिग बॉस की मौजूदगी केवल इसकी आवाज से ही होती है.

कई राउंड और कई हार्ड टास्क के बाद अन्तिम बचने वाला विजेता होता है. इसके अलावा हफ्ते के बीच में घर का कप्तान बनने और लक्जरी बज़ट के लिये कई टास्क होते रहते हैं. घर के सारे नियम बिग बॉस के द्वारा कभी भी तय किए जा सकते हैं और कभी भी कोई भी नियम को हटाया या बदला जा सकता है. इसके मुख्य नियमानुसार एक घर में सभी प्रतिभागी को रखा जाता है, वे एक दूसरे को बाहर निकालने के लिए अपना मत दे सकते है या किसी को बचाने के लिए भी. बिग बॉस कलर्स टीवी पर प्रसारित होता हैं, पहला सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था.

'बिग बॉस 8' को इसके स्पिन-ऑफ सीरीज़ 'बिग बॉस हल्ला बोल' के साथ मिला दिया गया था इसलिए, इस सीज़न का कोई विजेता नहीं था. आशुतोष कौशिक, बिन्दु दारा सिंह,श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, हल्ला बोल पर घोषित, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरुला, मनवीर गुर्जर, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कर, सिद्धार्थ शुक्ला, रुबीना दिलैक अब तक विजेता बन चुके हैं. सलमान खान इस शो को होस्ट करते हैं.

खतरों के खिलाड़ी: फियर फैक्टर अमेरिकी फियर फैक्टर पर बेस्ड एक स्टंट गेम शो है. अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर के बाद अब रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे हैं. यह सोनी टीवी पर 10 मार्च 2006 से आरम्भ हुआ था. टीवी एक्टर मुकुल देव ने इसे प्रस्तुत किया था. खतरों के खिलाड़ी टीवी चैनल कलर्स वायकॉम 18 पर प्रसारित होता है. खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के विजेता तुषार कालिया बने हैं.

एमटीवी रोडीज: यह यंगस्टर्स पर बेस्ड एक फेमस रिएलिटी टीवी शो है. शो में जर्नी, साहसिक कार्य, ड्रामा की झलक होती है. रोडीज ऑडिशन भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित किये जाते हैं. जो लोग ऑडिशन के लिए आते हैं उन्हें एक फार्म भरने के लिए दिया जाता हैं, फिर उन्हें ग्रुप के साथ चर्चा करनी होती हैं, जिसके बाद MTV पैनल सैलेक्टेड उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेता हैं, जो कि बहुत मजेदार होता है.

रोडीस की संख्या 13 से 20 के बीच बदलती रहती है, हालांकि पहले सीज़न में केवल 7 लोगों ने चेन्नई से चैल तक मोटर साइकिल सवारी की थी. ऑडिशन देने पर कोई सीमा नहीं है. एक व्यक्ति जितनी बार चाहे ऑडिशन दे सकता है. चुने गए रोडीज को पहले से तय रास्ते पर जर्नी के लिए हीरो होन्डा करिज़्मा बाईक दी जाती है. प्रत्येक एपिसोड में वोट-आउट होती है, जिस में एपिसोड के अंत में सभी रोडीस एक गुमनाम वोट द्वारा अपने साथी रोडीज में से किसी एक को हटाना होता है, इस तरह सफ़र में चलते-चलते रोडीज की संख्या घटती जाती है. चुनौतियों को पूरा करना होता हैं.

इंडियाज गॉट टैलेंट: हिंदी की रियलिटी टीवी सीरीज है, जिसे साकिब जाकिर अहमद द्वारा लाया गया था और वैश्विक ब्रिटेन गॉट टैलेंट फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है. इंडियाज गॉट टैलेंट का पहला एपिसोड 27 जून 2009 को प्रीमियर हुआ था. यह शो ग्लोबल गॉट टैलेंट को फॉलो करता है, जिसमें भाग लेने वाले तीन जजों और एक स्टूडियो दर्शकों के सामने ऑडिशन देते हैं. सेमीफाइनल और फाइनल राउंड तक, जज तय करते हैं कि कोई प्रतियोगी कॉम्पटिशन में आगे बढ़ता है या नहीं. सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल राउंड के दौरान दर्शक अपने पसंदीदा को वोट देते हैं.

द कपिल शर्मा शो: हिन्दी कॉमेडी शो है, जिसका प्रसारण सोनी पर शनिवार ओर रविवार को होता है. इसके निर्माता और होस्ट कपिल शर्मा हैं. इनके अलावा मुख्य कलाकारों में अर्चना पुरन सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, रोसेल राव, राजीव ठाकुर, सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर, किकू शारदा और कृष्णा आदि हैं.

यह भी पढ़ें- Mehmood Birth Anniversary: कॉमेडी उस्ताद महमूद की इन फिल्मों पर डालिये एक नजर, हो जाएंगे लोटपोट

मुंबई: फिल्म मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है, मगर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कई टीवी पर आने वाले शो हैं, जिनका इंतजार दर्शक फिल्म से भी ज्यादा करते हैं. इन शोज में मसाला, ड्रामा, एक्टिंग सभी का तड़का लगता है. मनोरंजन का कोई भी हिस्सा खाली नहीं रहता है. मोस्ट अवेटेड शो में बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी समेत कई शो शामिल हैं.

बिग बॉसः रियल बेस्ड टेलीविजन शो है. यह 'बिग ब्रदर' का अनुसरण करता है जो नीदरलैंड में सबसे पहले एंडेमोल ने बनाया था. बिग बॉस में कई सितारे भाग लेते हैं और साथ एक ही घर में लगभग तीन महीनों के लिए रहते हैं. खास बात है कि इन सितारों का बाहरी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं होता है. इन्हें एक व्यक्ति देखता रहता है, जिसे 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है. हालांकि बिग बॉस की मौजूदगी केवल इसकी आवाज से ही होती है.

कई राउंड और कई हार्ड टास्क के बाद अन्तिम बचने वाला विजेता होता है. इसके अलावा हफ्ते के बीच में घर का कप्तान बनने और लक्जरी बज़ट के लिये कई टास्क होते रहते हैं. घर के सारे नियम बिग बॉस के द्वारा कभी भी तय किए जा सकते हैं और कभी भी कोई भी नियम को हटाया या बदला जा सकता है. इसके मुख्य नियमानुसार एक घर में सभी प्रतिभागी को रखा जाता है, वे एक दूसरे को बाहर निकालने के लिए अपना मत दे सकते है या किसी को बचाने के लिए भी. बिग बॉस कलर्स टीवी पर प्रसारित होता हैं, पहला सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था.

'बिग बॉस 8' को इसके स्पिन-ऑफ सीरीज़ 'बिग बॉस हल्ला बोल' के साथ मिला दिया गया था इसलिए, इस सीज़न का कोई विजेता नहीं था. आशुतोष कौशिक, बिन्दु दारा सिंह,श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, हल्ला बोल पर घोषित, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरुला, मनवीर गुर्जर, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कर, सिद्धार्थ शुक्ला, रुबीना दिलैक अब तक विजेता बन चुके हैं. सलमान खान इस शो को होस्ट करते हैं.

खतरों के खिलाड़ी: फियर फैक्टर अमेरिकी फियर फैक्टर पर बेस्ड एक स्टंट गेम शो है. अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर के बाद अब रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे हैं. यह सोनी टीवी पर 10 मार्च 2006 से आरम्भ हुआ था. टीवी एक्टर मुकुल देव ने इसे प्रस्तुत किया था. खतरों के खिलाड़ी टीवी चैनल कलर्स वायकॉम 18 पर प्रसारित होता है. खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के विजेता तुषार कालिया बने हैं.

एमटीवी रोडीज: यह यंगस्टर्स पर बेस्ड एक फेमस रिएलिटी टीवी शो है. शो में जर्नी, साहसिक कार्य, ड्रामा की झलक होती है. रोडीज ऑडिशन भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित किये जाते हैं. जो लोग ऑडिशन के लिए आते हैं उन्हें एक फार्म भरने के लिए दिया जाता हैं, फिर उन्हें ग्रुप के साथ चर्चा करनी होती हैं, जिसके बाद MTV पैनल सैलेक्टेड उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेता हैं, जो कि बहुत मजेदार होता है.

रोडीस की संख्या 13 से 20 के बीच बदलती रहती है, हालांकि पहले सीज़न में केवल 7 लोगों ने चेन्नई से चैल तक मोटर साइकिल सवारी की थी. ऑडिशन देने पर कोई सीमा नहीं है. एक व्यक्ति जितनी बार चाहे ऑडिशन दे सकता है. चुने गए रोडीज को पहले से तय रास्ते पर जर्नी के लिए हीरो होन्डा करिज़्मा बाईक दी जाती है. प्रत्येक एपिसोड में वोट-आउट होती है, जिस में एपिसोड के अंत में सभी रोडीस एक गुमनाम वोट द्वारा अपने साथी रोडीज में से किसी एक को हटाना होता है, इस तरह सफ़र में चलते-चलते रोडीज की संख्या घटती जाती है. चुनौतियों को पूरा करना होता हैं.

इंडियाज गॉट टैलेंट: हिंदी की रियलिटी टीवी सीरीज है, जिसे साकिब जाकिर अहमद द्वारा लाया गया था और वैश्विक ब्रिटेन गॉट टैलेंट फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है. इंडियाज गॉट टैलेंट का पहला एपिसोड 27 जून 2009 को प्रीमियर हुआ था. यह शो ग्लोबल गॉट टैलेंट को फॉलो करता है, जिसमें भाग लेने वाले तीन जजों और एक स्टूडियो दर्शकों के सामने ऑडिशन देते हैं. सेमीफाइनल और फाइनल राउंड तक, जज तय करते हैं कि कोई प्रतियोगी कॉम्पटिशन में आगे बढ़ता है या नहीं. सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल राउंड के दौरान दर्शक अपने पसंदीदा को वोट देते हैं.

द कपिल शर्मा शो: हिन्दी कॉमेडी शो है, जिसका प्रसारण सोनी पर शनिवार ओर रविवार को होता है. इसके निर्माता और होस्ट कपिल शर्मा हैं. इनके अलावा मुख्य कलाकारों में अर्चना पुरन सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, रोसेल राव, राजीव ठाकुर, सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर, किकू शारदा और कृष्णा आदि हैं.

यह भी पढ़ें- Mehmood Birth Anniversary: कॉमेडी उस्ताद महमूद की इन फिल्मों पर डालिये एक नजर, हो जाएंगे लोटपोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.