मुंबईः फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार और मुराद खेतानी अपनी सफल फिल्मों का पार्ट 3 बनाने के विषय में सोच रहे हैं. फिल्म 'भूल भुलैया 2’ और ‘कबीर सिंह’ की अपार सफलता से उत्साहित प्रोड्यूसर ने ये फैसला लिया. उन्होंने सीक्वल बनाने की बात कही है. उन्होंने सही समय आने पर सीक्वल बनाने को लेकर ऑफिशियल घोषणा करने की बात कही है. बता दें कि ‘भूल भुलैया 2' के निर्देशक अनीस बज्मी हैं. जो कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.
फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और तब्बू हैं. वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन की बेहतरीन और मजेदार एक्टिंग को दर्शक 6बेहद पसंद कर रहे हैं. ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था. 2019 में रिलीज हुई फिल्म 250 करोड़ी फिल्म की लिस्ट में शामिल हुई थी. एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान भूषण कुमार ने बताया कि ‘मुझे लगता है ‘कबीर सिंह’ फ्रेंचाइजी में बदल सकती है. उन्होंने बताया कि कबीर एक ऐसा आइकॉनिक किरदार है, जिसके सेकेंड पार्ट के बारे में सोचा जा सकता है’.
यह भी पढ़ें- 9 साल के हुए शाहरुख खान के छोटे लाडले अबराम खान, तस्वीरों में देखें बाप-बेटे की बॉन्डिंग
वहीं मुराद खेतानी ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ पॉपुलर कैरेक्टर है. हम निश्चित तौर पर ‘भूल भुलैया’ की फ्रेंचाइजी को आगे ले जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि यदि भूषण कुमार ‘आशिकी 3’ बनाते हैं तो मुझे अच्छा लगेगा. उन्होंने सही समय आने पर ऑफिशियल घोषणा करने की बात कही है.