ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'भक्षक' में जर्नलिस्ट बनीं भूमि पेडनेकर, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी, जानें कब और कहां होगी रिलीज - investigative journalist

Bhakshak Teaser : शाहरुख खान और गौरी खान के बैनर तले नई फिल्म 'भक्षक' का एलान हो चुका है. इसमें भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार का रोल प्ले करेंगी, जो एक जघन्य अपराध की सच्ची घटना को सामने लाएंगी.

Bhakshak teaser
रेड चिलीज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 12:34 PM IST

मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान की ग्लैमरस वाइफ गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले अपनी नई फिल्म भक्षक का आज 18 जनवरी को ऑफिशियल एलान किया है. फिल्म भक्षक में भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार का रोल प्ल करेंगी. भक्षक एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म के एलान के साथ इसकी रिलीज डेट का भी एलान किया गया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. फिल्म भक्षक का एक टीजर भी जारी हुआ है, जिसमें भूमि का शानदार रोल देखने को मिल रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

भक्षक के बारे में

भक्षक एक क्राइम ड्रामा प्रोजेक्ट है, जिसे पुलकित ने डायरेक्ट किया है. गौरी खान और गौरव वर्मा इसके निर्माता हैं. फिल्म का निर्माण रेड चिलीज बैनर तले हुआ है. भक्षक की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें भूमि के साथ-साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साईं तमन्हाकर अहम रोल में दिखेंगे.

भक्षक की कहानी ?

भक्षक एक ऐसी महिला की कहानी है, जो न्याय के लिए दर-दर भटकती है. भक्षक में वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार की भूमिका निभाती दिखेंगी, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर कर एक जघन्य अपराध को सामने लाना चाहती है. टीजर में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. भूमि को साधारण लुक में देखा जाएगा, जो बिल्कुल भी ग्लैमराइज नहीं होगा.

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

टीजर के अंत में भूमि एक लड़की से यह कहती हुईं दिख रही हैं, बच्चों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम, समझ रही हो?. वहीं, अपने एक बयान में फिल्म के डायरेक्टर पुलकित ने कहा था, 'हमारा मकसद समाज की कड़वी सच्चाई को सामने लाना और इसके असरदार बदलाव लाने वाली बातचीत को बढ़ावा देना था, मैं इस अहम बहस में और अधिक लोगों के शामिल होने की आशा कर रहा हूं'. बता दें, भक्षक आगामी 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

ये भी पढे़ं : 'हनुमान' ने महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को बॉक्स ऑफिस पर फिर दी पटखनी, छठे दिन की इतनी कमाई

मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान की ग्लैमरस वाइफ गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले अपनी नई फिल्म भक्षक का आज 18 जनवरी को ऑफिशियल एलान किया है. फिल्म भक्षक में भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार का रोल प्ल करेंगी. भक्षक एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म के एलान के साथ इसकी रिलीज डेट का भी एलान किया गया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. फिल्म भक्षक का एक टीजर भी जारी हुआ है, जिसमें भूमि का शानदार रोल देखने को मिल रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

भक्षक के बारे में

भक्षक एक क्राइम ड्रामा प्रोजेक्ट है, जिसे पुलकित ने डायरेक्ट किया है. गौरी खान और गौरव वर्मा इसके निर्माता हैं. फिल्म का निर्माण रेड चिलीज बैनर तले हुआ है. भक्षक की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें भूमि के साथ-साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साईं तमन्हाकर अहम रोल में दिखेंगे.

भक्षक की कहानी ?

भक्षक एक ऐसी महिला की कहानी है, जो न्याय के लिए दर-दर भटकती है. भक्षक में वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार की भूमिका निभाती दिखेंगी, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर कर एक जघन्य अपराध को सामने लाना चाहती है. टीजर में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. भूमि को साधारण लुक में देखा जाएगा, जो बिल्कुल भी ग्लैमराइज नहीं होगा.

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

टीजर के अंत में भूमि एक लड़की से यह कहती हुईं दिख रही हैं, बच्चों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम, समझ रही हो?. वहीं, अपने एक बयान में फिल्म के डायरेक्टर पुलकित ने कहा था, 'हमारा मकसद समाज की कड़वी सच्चाई को सामने लाना और इसके असरदार बदलाव लाने वाली बातचीत को बढ़ावा देना था, मैं इस अहम बहस में और अधिक लोगों के शामिल होने की आशा कर रहा हूं'. बता दें, भक्षक आगामी 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

ये भी पढे़ं : 'हनुमान' ने महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को बॉक्स ऑफिस पर फिर दी पटखनी, छठे दिन की इतनी कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.