मुंबई: नितेश तिवारी की आगामी फिल्म 'बवाल' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. 10 जुलाई को, मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें वह में वरुण धवन एक हिस्ट्री टीचर के रूप में नजर आए. उनके साथ जाह्नवी कपूर भी हैं. ट्रेलर जारी होने के बाद से, दर्शक इस रोमांटिक ड्रामा में होलोकॉस्ट इमेजरी के तौर पर चर्चा कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने फिल्म में द्वितीय विश्व युद्ध को शामिल करने के अपने कारणों का खुलासा किया है.
'बवाल' के ट्रेलर में वरुण धवन, जिनका नाम 'अजय' है, एक हिस्ट्री टीचर का किरदार निभाते हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड 'निशा' (जान्हवी कपूर) को शादी के बाद यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध की जगहों पर ले जाते है. इन स्पेशल सीन्स को ऑनलाइन दर्शकों से कुछ निगेटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. इस सीन्स पर सफाई देते हुए नितेश तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका लक्ष्य दर्शकों के लिए कुछ नया और अनोखा पेश करना है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
जब डायरेक्टर से पूछा गया कि उन्होंने उन युद्धों में से एक को क्यों नहीं चुना, जिनमें भारत हिस्सा रहा है, तो उन्होंने अपने फैसले के बारे में बताया. उन्होंने ने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म में इंडियन हिस्टोरिकल टच देना था. लेकिन उन्होंने इसके बजाय एक अलग रास्ता तलाशने का ऑपश्न चुना. डायरेक्टर ने बताया, स्कूल में द्वितीय विश्व युद्ध पढ़ाने के बजाय, वह हमारी कोई भी ऐतिहासिक चीज पढ़ा सकते थे. मेरी सबसे बड़ी बात कुछ नया लाना था, जिसे मैं स्टोरी और सीन्स दोनों के संदर्भ में हमेशा अपने दर्शकों के सामने रखना चाहता हूं.'
नितेश ने बताया कि कई इंडियन डायरेक्टर्स ने उन युद्धों के बारे में फिल्में बनाने की कोशिश की है, जिनका भारत हिस्सा रहा है. उन्हें लगा कि वह इस विषय पर स्क्रीन पर कुछ भी नया नहीं ला सके. ट्रेलर में उन्होंने होलोकॉस्ट के सिर्फ दो शॉट दिखाए हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की स्क्रिप्ट के पहले ड्राफ्ट में जलियावाला बाग का जिक्र था. लेकिन विकी कौशल की सरदार उधम रिलीज होने के बाद उन्होंने इसे हटाने का फैसला किया. फिलहाल वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.