ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol : नहीं नीलाम होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ने वापस लिया नोटिस, जानिए क्यों? - सनी देओल का बंगला

Sunny Deol : बैंक ने गदर 2 एक्टर सनी देओल को भेजे अपने उस नोटिस को वापिस ले लिया है, जिसमें वह एक्टर का बगंला नीलाम करने जा रहा था. जानिए क्या है इसका कारण?

Sunny Deol
सनी देओल
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 9:35 AM IST

मुंबई : फिल्म 'गदर 2' से तहलका मचा रहे सनी देओल के फैंस के लिए गुडन्यूज है. बीते दिन कहा जा रहा था कि लोन ना चुकाने पर बैंक ऑफ बड़ोदा उनका जुहू वाला बंगला नीलाम करने जा रहा है. इस बाबत बैंक ने गदर एक्टर को एक नोटिस भी चस्पा किया था. अब इस मामले में सनी देओल को बड़ी राहत मिली है. बैंक ने बंगला नीलाम करने वाला नोटिस वापस ले लिया है. बैंक सनी देओल के इस बंगले को आगामी 25 सितंबर को नीलाम करने वाली था. सनी पर बैंक का तकरीबन 56 करोड़ रुपये का बकाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्टर और सांसद सनी देओल बैंक का अभी तक 55.99 करोड़ का कर्ज नहीं चुका सके हैं. ऐसे में जब गदर 2 की सक्सेस ने आसमान छुआ था, तो बैंक ने एक्टर के घर कर्ज वसूली का नोटिस चस्पा कर दिया. वहीं, बैंक ने अपना कर्ज वसूलने के लिए एक्टर के जुहू वाले बंगले का बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा था.

क्यों वापस लिया नोटिस ?

आपको बता दें, बैंक ने सनी को भेजे ई-नीलामी नोटिस को तकनीकी कारणों की वजह से वापस ले लिया है. अब कहा जा रहा है कि एक्टर का बंगला नीलाम नहीं होगा. बीते रविवार 20 अगस्त को यह नोटिस जारी किया गया था.

बंगले की खास बातें

गौरतलब है कि सनी देओल का जुहू वाला बंगला 600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसमें विला और सनी साउंड्स है. कहा जा रहा था कि इसे भी नीलामी में नीलाम करने की तैयारी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विला में सनी की साउंड कंपनी है और इसी के लिए सनी ने बैंक से कर्ज लिया था. वहीं, सनी ने गारेंटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र देओल को आगे किया था.

बता दें, इस बंगले में पूल से लेकर पार्किंग, हेलीपैड एरिया, मूवी थिएटर और शानदार गार्डन भी है. वहीं, सनी की कुल संपत्ति की बात करें तो वह 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सनी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, एक्टर ने गदर 2 के लिए 20 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 Collection day 10: सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम, छू सकती है 400 करोड़ का आंकड़ा

मुंबई : फिल्म 'गदर 2' से तहलका मचा रहे सनी देओल के फैंस के लिए गुडन्यूज है. बीते दिन कहा जा रहा था कि लोन ना चुकाने पर बैंक ऑफ बड़ोदा उनका जुहू वाला बंगला नीलाम करने जा रहा है. इस बाबत बैंक ने गदर एक्टर को एक नोटिस भी चस्पा किया था. अब इस मामले में सनी देओल को बड़ी राहत मिली है. बैंक ने बंगला नीलाम करने वाला नोटिस वापस ले लिया है. बैंक सनी देओल के इस बंगले को आगामी 25 सितंबर को नीलाम करने वाली था. सनी पर बैंक का तकरीबन 56 करोड़ रुपये का बकाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्टर और सांसद सनी देओल बैंक का अभी तक 55.99 करोड़ का कर्ज नहीं चुका सके हैं. ऐसे में जब गदर 2 की सक्सेस ने आसमान छुआ था, तो बैंक ने एक्टर के घर कर्ज वसूली का नोटिस चस्पा कर दिया. वहीं, बैंक ने अपना कर्ज वसूलने के लिए एक्टर के जुहू वाले बंगले का बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा था.

क्यों वापस लिया नोटिस ?

आपको बता दें, बैंक ने सनी को भेजे ई-नीलामी नोटिस को तकनीकी कारणों की वजह से वापस ले लिया है. अब कहा जा रहा है कि एक्टर का बंगला नीलाम नहीं होगा. बीते रविवार 20 अगस्त को यह नोटिस जारी किया गया था.

बंगले की खास बातें

गौरतलब है कि सनी देओल का जुहू वाला बंगला 600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसमें विला और सनी साउंड्स है. कहा जा रहा था कि इसे भी नीलामी में नीलाम करने की तैयारी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विला में सनी की साउंड कंपनी है और इसी के लिए सनी ने बैंक से कर्ज लिया था. वहीं, सनी ने गारेंटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र देओल को आगे किया था.

बता दें, इस बंगले में पूल से लेकर पार्किंग, हेलीपैड एरिया, मूवी थिएटर और शानदार गार्डन भी है. वहीं, सनी की कुल संपत्ति की बात करें तो वह 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सनी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, एक्टर ने गदर 2 के लिए 20 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 Collection day 10: सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम, छू सकती है 400 करोड़ का आंकड़ा
Last Updated : Aug 21, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.