हैदराबाद : पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने अपने फैंस को 3 नवंबर 2022 को बड़ा तोहफा पेश किया था. दरअसल, 'आपका सरूर' फेम सिंगर हिमेश ने अपनी 'एक्सपोज फ्रेंचाइजी' से अपनी नई एक्शन पैक्ड फिल्म Badass Ravi Kumar का एलान कर फिल्म से धमाकेदार टीजर रिलीज किया था. इस फिल्म में हिमेश फुल ऑफ एक्शन अवतार में नजर आएंगे. यह फिल्म 'द एक्स्पोज' (2014) का दूसरा भाग है. आज इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो गया है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, हिमेश अगले साल बाद अपनी यह फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं. फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को दशहरा के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में विलेन के रोल में पॉपुलर डांसर, एक्टर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा होंगे.
कैसा था टीजर?
बता दें, बीती 3 नवंबर 2022 को रिलीज हुआ Badass Ravi Kumar का 3 मिनट का टीजर फुल ऑफ एक्शन और स्टंट से भरा हुआ था. हिमेश पहली बार एक्शन अवतार में बड़ी-बड़ी गन और हथियारों के साथ दिखे थे. हिमेश फिल्म में रविकुमार के रोल में नजर आने वाले हैं. टीजर के आखिर में एक्ट्रेस का चेहरा ढककर दिखाया गया था. फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होगी इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.
हिमेश का एक्शन अवतार
हिमेश ने टीजर शेयर कर लिखा था, 'फैंस का प्यार पाकर अभिभूत हूं, और मेरे फैंस चाहते थे कि मैं अपनी हिट फिल्म एक्सपोज के किरदार रवि कुमार पर अलग से एक फिल्म करूं, मुझे यकीन है आप इस टीजर को पसंद करेंगे, आप इस म्यूजिकल एक्शन एंटरटेनर फिल्म से आशा रखते हैं, क्योंकि रवि कुमार इस फिल्म में 10 अलग-अलग विलेन से जंग लड़ता दिखाई देगा, और फिल्म की एक्ट्रेस और डायरेक्टर का नाम का बहुत जल्द एलान किया जाएगा, फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी, आप सभी इसे अपना प्यार दें.
बता दें, हिमेश ने साल 2007 में फिल्म 'आपका सरुर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद साल 2008 में उन्हें फिल्म 'कर्ज', 'द एक्सपोज' (2014) और फिर साल 2016 में उन्हें फिल्म 'तेरा सरूर' में देखा गया था.