ETV Bharat / entertainment

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना Special Olympics के लिए भारतीय Athletes का बढ़ाएंगे हौसला - आयुष्मान खुराना स्पेशल ओलंपिक

ओलंपिक के लिए जाने वाले हमारे एथलीटों का हौसला बढ़ाने के लिए भारत को प्रेरित करने के लिए बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुरान को शामिल किया गया है.

Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना
author img

By

Published : May 11, 2023, 6:49 PM IST

मुंबई: आयुष्मान खुराना एक बहुमुखी बॉलीवुड स्टार और युवा के लिए आइकन हैं. पावरहाउस परफॉर्मर और ऑलराउंडर एंटरटेनर ने अपने प्रोग्रेसिव और सोशल एंटरटेनर के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. अब, 'ड्रीम गर्ल' एक्टर आयुष्मान खुराना स्पेशल ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों का हौसला बढ़ाएंगे. अभिनेता का कहना है कि वह कई उत्कृष्ट लोगों से मिलने के लिए भाग्यशाली हैं.

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'स्पेशल ओलिम्पिक भारतीय टीम के सभी प्रतिभागियों को इस साल बर्लिन, जर्मनी में हो रहे वर्ल्ड समर गेम्स के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. जय हिंद.'

आयुष्मान खुराना ने बताया, 'मेरे जीवन में और मेरे काम के माध्यम से, मुझे कई उत्कृष्ट लोगों से मिलने का सौभाग्य मिला है, जिन्होंने अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प से दुनिया को दिखाया है कि मनुष्य के लिए महानता हासिल करने की क्षमता असीम है.' उन्होंने कहा, 'इन करिश्माई व्यक्तित्वों ने दूसरों को प्रेरित करने के लिए एक मिसाल कायम की है. स्पेशल ओलंपिक के लिए भारत की टीम एक शानदार उदाहरण है. मैं इस साल बलिर्न, जर्मनी में होने वाले विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए इस टीम के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पता है कि वे हम सभी को गौरवान्वित करेंगे.'

यूनिसेफ के राष्ट्रीय राजदूत हैं आयुष्मान खुरान
भारतीय सिनेमा का चेहरा बनने के साथ स्टारडम में उनका जबरदस्त उदय हुआ. एक एक्टर के रूप में अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने में आयुष्मान के योगदान की सबसे प्रतिष्ठित ग्लोबल पब्लिकेशन- टाइम मैगजीन ने सराहना की है, जिसने उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक माना है. वह भारत में यूनिसेफ के राष्ट्रीय राजदूत भी हैं.

आयुष्मान खुरान का वर्क फ्रंट
आयुष्मान अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें अनन्या पांडे भी हैं. फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana : आयुष्मान खुराना को सम्मानित करेगी पंजाब यूनिवर्सिटी, स्टूडेंट्स से मिलेंगे एक्टर

मुंबई: आयुष्मान खुराना एक बहुमुखी बॉलीवुड स्टार और युवा के लिए आइकन हैं. पावरहाउस परफॉर्मर और ऑलराउंडर एंटरटेनर ने अपने प्रोग्रेसिव और सोशल एंटरटेनर के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. अब, 'ड्रीम गर्ल' एक्टर आयुष्मान खुराना स्पेशल ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों का हौसला बढ़ाएंगे. अभिनेता का कहना है कि वह कई उत्कृष्ट लोगों से मिलने के लिए भाग्यशाली हैं.

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'स्पेशल ओलिम्पिक भारतीय टीम के सभी प्रतिभागियों को इस साल बर्लिन, जर्मनी में हो रहे वर्ल्ड समर गेम्स के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. जय हिंद.'

आयुष्मान खुराना ने बताया, 'मेरे जीवन में और मेरे काम के माध्यम से, मुझे कई उत्कृष्ट लोगों से मिलने का सौभाग्य मिला है, जिन्होंने अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प से दुनिया को दिखाया है कि मनुष्य के लिए महानता हासिल करने की क्षमता असीम है.' उन्होंने कहा, 'इन करिश्माई व्यक्तित्वों ने दूसरों को प्रेरित करने के लिए एक मिसाल कायम की है. स्पेशल ओलंपिक के लिए भारत की टीम एक शानदार उदाहरण है. मैं इस साल बलिर्न, जर्मनी में होने वाले विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए इस टीम के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पता है कि वे हम सभी को गौरवान्वित करेंगे.'

यूनिसेफ के राष्ट्रीय राजदूत हैं आयुष्मान खुरान
भारतीय सिनेमा का चेहरा बनने के साथ स्टारडम में उनका जबरदस्त उदय हुआ. एक एक्टर के रूप में अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने में आयुष्मान के योगदान की सबसे प्रतिष्ठित ग्लोबल पब्लिकेशन- टाइम मैगजीन ने सराहना की है, जिसने उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक माना है. वह भारत में यूनिसेफ के राष्ट्रीय राजदूत भी हैं.

आयुष्मान खुरान का वर्क फ्रंट
आयुष्मान अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें अनन्या पांडे भी हैं. फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana : आयुष्मान खुराना को सम्मानित करेगी पंजाब यूनिवर्सिटी, स्टूडेंट्स से मिलेंगे एक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.