ETV Bharat / entertainment

'अवतार-2' का धमाकेदार ट्रेलर OUT, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Avatar The Way of Water trailer

फिल्म अवतार-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आप यूट्यूब पर जाकर फिल्म का टीजर ट्रेलर देख सकते हैं.

Avatar The
Avatar The
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:16 AM IST

Updated : May 10, 2022, 10:49 AM IST

हैदराबाद : हॉलीवुड की सबसे महंगे बजट में से एक और दिल को छू लेने वाली मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' के दूसरे भाग का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दर्शकों को बीते दस साल से फिल्म के सीक्वल का इंतजार था. अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी. गौरतलब है कि फिल्म की पहली झलक 27 अप्रैल को लास वेगास के सिनेमाकॉन में देखने को मिली थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ट्रेलर में क्या है?

अगर आपने फिल्म का पहला भाग नहीं देखा है और अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकिन हैं, तो आप देख लीजिए. क्योंकि फिल्म का दूसरा भाग देखने में तभी दिलचस्ती होगी. फिल्म के पहले पार्ट के अनुसार यह कहानी पैंडोरा ग्रह के इर्द-गिर्द घूमती है. पैंडोरा अल्फा सेंचुरी के एक ग्रह का चांद जैसा उपग्रह है, जहां का वातावरण पृथ्वी ग्रह से कहीं ज्यादा आकर्षित और अतुल्नीय है. यहां धरती की तरह जीवन है और लोगों के पास अलग तरह की सोच और शक्ति है.

फिल्म में इस बार लीड स्टार्स अकेले ही नहीं होंगे, बल्कि उनके बच्चे भी नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में एक बार पैंडोरा का खूबसूरत और चमकदार नीला पानी नजर आ रहा है. ट्रेलर में नावी का एक डायलॉग भी है जिसमें वह बोलता है, 'हम जहां भी जाएं, यह परिवार ही हमारा किला है.

फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है. इस बार फिर 3 डी में भी देखने को मिलेगी. डायनैमिक रेंज, हाई फ्रेम रेट, बेहतर रेजॉलूशन और विजुअल इफेक्ट्स फिल्म का मजा दोगुना करने वाले हैं.

फिल्म में इस बार पिछले कलाकारों के साथ केट विंसलेट, मिशेल यिहो, डेविड थ्वेलिस और विन डीजल भी अहम भूमिका में होंगे. फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी. फिल्म इस साल के अंत (16 दिसंबर) को रिलीज होने जा रही हैं.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के पास बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : हॉलीवुड की सबसे महंगे बजट में से एक और दिल को छू लेने वाली मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' के दूसरे भाग का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दर्शकों को बीते दस साल से फिल्म के सीक्वल का इंतजार था. अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी. गौरतलब है कि फिल्म की पहली झलक 27 अप्रैल को लास वेगास के सिनेमाकॉन में देखने को मिली थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ट्रेलर में क्या है?

अगर आपने फिल्म का पहला भाग नहीं देखा है और अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकिन हैं, तो आप देख लीजिए. क्योंकि फिल्म का दूसरा भाग देखने में तभी दिलचस्ती होगी. फिल्म के पहले पार्ट के अनुसार यह कहानी पैंडोरा ग्रह के इर्द-गिर्द घूमती है. पैंडोरा अल्फा सेंचुरी के एक ग्रह का चांद जैसा उपग्रह है, जहां का वातावरण पृथ्वी ग्रह से कहीं ज्यादा आकर्षित और अतुल्नीय है. यहां धरती की तरह जीवन है और लोगों के पास अलग तरह की सोच और शक्ति है.

फिल्म में इस बार लीड स्टार्स अकेले ही नहीं होंगे, बल्कि उनके बच्चे भी नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में एक बार पैंडोरा का खूबसूरत और चमकदार नीला पानी नजर आ रहा है. ट्रेलर में नावी का एक डायलॉग भी है जिसमें वह बोलता है, 'हम जहां भी जाएं, यह परिवार ही हमारा किला है.

फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है. इस बार फिर 3 डी में भी देखने को मिलेगी. डायनैमिक रेंज, हाई फ्रेम रेट, बेहतर रेजॉलूशन और विजुअल इफेक्ट्स फिल्म का मजा दोगुना करने वाले हैं.

फिल्म में इस बार पिछले कलाकारों के साथ केट विंसलेट, मिशेल यिहो, डेविड थ्वेलिस और विन डीजल भी अहम भूमिका में होंगे. फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी. फिल्म इस साल के अंत (16 दिसंबर) को रिलीज होने जा रही हैं.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के पास बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें

Last Updated : May 10, 2022, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.