ETV Bharat / entertainment

Athiya and KL Rahul Wedding : अथिया-राहुल की शादी, संजय दत्त समेत इन सेलेब्स ने दिया कपल को आशीर्वाद - अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी

Athiya and KL Rahul Wedding : बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की इकलौती बेटी अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल 23 जनवरी को शादी कर सदा के लिए एक होने जा रहे हैं. इस पर बॉलीवुड स्टार्स उन्हें प्यार के साथ-साथ खूब आशीर्वाद भी दे रहे हैं.

Athiya and KL Rahul Wedding
अथिया राहुल की शादी
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:11 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी सोमवार (23 जनवरी) को अपनी इकलौती बेटी अथिया शेट्टी के हाथ पीले कर रहे हैं. अथिया अपने बॉयफ्रेंड और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज कन्नूर लोकेश राहुल (KL Rahul) से शादी रचा रही हैं. यह शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में हो रही है और शाम 4 बजे से शादी शुरू हो गई है. इस शादी में खास मेहमान ही मौजूद हैं, लेकिन कपल बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुंबई में एक आलीशान पार्टी का भी आयोजन करेगा. इधर, अथिया-राहुल के एक हो रहे हैं और यहां बॉलीवुड स्टार्स उनको खूब प्यार के साथ ढेर सारा आशीर्वाद दे रहे हैं. अजय देवगन और संजय दत्त समेत कई सितारों ने कपल को प्यार भेजा है.

Athiya and KL Rahul Wedding
संजय दत्त का बधाई पोस्ट

संजय दत्त

संजय दत ने कपल को शादी की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर आशीर्वाद पोस्ट साझा किया है. संजय दत्त ने लिखा है, 'अन्ना बहुत-बहुत बधाई हो कि आप इस खास दिन के साक्षी बने, मेरी तरफ से अथिया-राहुल को शादी की ढेरों बधाई, बच्चे जिंदगीभर खुश रहें'.

Athiya and KL Rahul Wedding
अजय देवगन का बधाई पोस्ट

अजय देवगन

सुनील शेट्टी की बेटी और दामाद (अथिया-राहुल) को शादी की बधाई देते हुए 'सिंघम' स्टार अजय देवगन लिखा है, मेरे दोस्त सुनील आपको बहुत बधाई हो..मेरी ओर से प्यारी सी जोड़ी को ढेरों बधाई और आशीर्वाद, सदा इनका प्यार और जोड़ी बनी रहे, और हां अन्ना इस शुभ अवसर पर मेरी तरफ से शाउट-आउट'.

ईशा देओल

बॉलीवुड की देओल फैमिली की बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए अथिया-राहुल को शादी की बधाई दी है. ईशा ने अपने बधाई संदेश में लिखा है, 'अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शुभकामनाएं, आप दोनों पर भगवान का आशीर्वाद, प्यार बना रहे, अन्ना और माना मैम आपके परिवार के लिए ढेर सारा प्यार'.

बता दें, अथिया और राहुल लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे थे और बीते साल से इस कपल की शादी की चर्चा जोरों पर थीं. अब जाकर इस कपल का सपना पूरा हो रहा है. सोशल मीडिया पर अथिया और केएल राहुल को उनके फैंस भी ढेरों शुभकामनाओं के साथ प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Athiya Shetty and KL Rahul Dance : 'मुझसे शादी करोगी' पर जमकर नाची राहुल-अथिया की जोड़ी, संगीत सेरेमनी से आया Video

मुंबई : बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी सोमवार (23 जनवरी) को अपनी इकलौती बेटी अथिया शेट्टी के हाथ पीले कर रहे हैं. अथिया अपने बॉयफ्रेंड और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज कन्नूर लोकेश राहुल (KL Rahul) से शादी रचा रही हैं. यह शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में हो रही है और शाम 4 बजे से शादी शुरू हो गई है. इस शादी में खास मेहमान ही मौजूद हैं, लेकिन कपल बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुंबई में एक आलीशान पार्टी का भी आयोजन करेगा. इधर, अथिया-राहुल के एक हो रहे हैं और यहां बॉलीवुड स्टार्स उनको खूब प्यार के साथ ढेर सारा आशीर्वाद दे रहे हैं. अजय देवगन और संजय दत्त समेत कई सितारों ने कपल को प्यार भेजा है.

Athiya and KL Rahul Wedding
संजय दत्त का बधाई पोस्ट

संजय दत्त

संजय दत ने कपल को शादी की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर आशीर्वाद पोस्ट साझा किया है. संजय दत्त ने लिखा है, 'अन्ना बहुत-बहुत बधाई हो कि आप इस खास दिन के साक्षी बने, मेरी तरफ से अथिया-राहुल को शादी की ढेरों बधाई, बच्चे जिंदगीभर खुश रहें'.

Athiya and KL Rahul Wedding
अजय देवगन का बधाई पोस्ट

अजय देवगन

सुनील शेट्टी की बेटी और दामाद (अथिया-राहुल) को शादी की बधाई देते हुए 'सिंघम' स्टार अजय देवगन लिखा है, मेरे दोस्त सुनील आपको बहुत बधाई हो..मेरी ओर से प्यारी सी जोड़ी को ढेरों बधाई और आशीर्वाद, सदा इनका प्यार और जोड़ी बनी रहे, और हां अन्ना इस शुभ अवसर पर मेरी तरफ से शाउट-आउट'.

ईशा देओल

बॉलीवुड की देओल फैमिली की बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए अथिया-राहुल को शादी की बधाई दी है. ईशा ने अपने बधाई संदेश में लिखा है, 'अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शुभकामनाएं, आप दोनों पर भगवान का आशीर्वाद, प्यार बना रहे, अन्ना और माना मैम आपके परिवार के लिए ढेर सारा प्यार'.

बता दें, अथिया और राहुल लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे थे और बीते साल से इस कपल की शादी की चर्चा जोरों पर थीं. अब जाकर इस कपल का सपना पूरा हो रहा है. सोशल मीडिया पर अथिया और केएल राहुल को उनके फैंस भी ढेरों शुभकामनाओं के साथ प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Athiya Shetty and KL Rahul Dance : 'मुझसे शादी करोगी' पर जमकर नाची राहुल-अथिया की जोड़ी, संगीत सेरेमनी से आया Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.