ETV Bharat / entertainment

AskSRK : 'जवान' को कल रिलीज कर दो भाई...कहने वाले फैन को शाहरुख खान ने दिया ये मजेदार जवाब - शाहरुख खान जवान रिलीज

शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म 'जवान' की नई रिलीज डेट आ गई है. ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. एक फैन ने पठान एक्टर से कल ही जवान रिलीज करने के लिए कहा तो शाहरुख खान ने फैन को मजेदार जवाब दिया.

शाहरुख खान
Shah Rukh Khan
author img

By

Published : May 6, 2023, 11:00 PM IST

मुंबई: 'पठान' के बाद अब शाहरुख खान फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं, जी हां! आपने सही पहचाना...जवान के साथ किंग खान एक बार फिर से छाने को तैयार हैं. फिल्म मेकर्स ने शनिवार (6 मई) को जवान की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. ऐसे में फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ गई है. किंग खान का एक फैन तो इतना एक्साइटेड हो गया कि उसने ट्विटर पर आस्क एसआरके सीजन में उनसे फिल्म कल ही रिलीज करने की अपील भी कर दी. इस पर शाहरुख खान चुप नहीं रहे और उन्होंने फैन को मजेदार जवाब दिया.

बता दें कि शाहरुख अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ने के लिए ट्विटर पर AskSRK सीजन अटेंड करते हैं, जहां वह अपने फैंस के साथ खुलकर बात भी करते हैं. बातचीत के दौरान एक यूजर ने पूछा, 'भाई, 100-200 ज्यादा लेलो पर जवान मूवी कल ही रिलीज कर दो. अपने मजाकिया जवाबों के लिए फेमस शाहरुख ने इसका जवाब देते हुए कहा, भाई इतने में तो ओटीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता, तुझे पिक्चर चाहिए. शाहरुख और फैन के बीच की यह बातचीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

आगे बता दें कि शनिवार को शाहरुख ने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' की नई रिलीज डेट की घोषणा की है. यह फिल्म अब 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एटली द्वारा निर्देशित फिल्म पहले इसी साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने अब आधिकारिक रिलीज डेट को बदलने का फैसला लिया. फिल्म को शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में साउथ ब्यूटी नयनतारा के साथ ही विजय सेतुपति भी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख खान, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Jawan Release Date : शाहरुख खान की फिल्म के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, लो आ गई 'जवान' की फाइनल रिलीज डेट

मुंबई: 'पठान' के बाद अब शाहरुख खान फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं, जी हां! आपने सही पहचाना...जवान के साथ किंग खान एक बार फिर से छाने को तैयार हैं. फिल्म मेकर्स ने शनिवार (6 मई) को जवान की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. ऐसे में फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ गई है. किंग खान का एक फैन तो इतना एक्साइटेड हो गया कि उसने ट्विटर पर आस्क एसआरके सीजन में उनसे फिल्म कल ही रिलीज करने की अपील भी कर दी. इस पर शाहरुख खान चुप नहीं रहे और उन्होंने फैन को मजेदार जवाब दिया.

बता दें कि शाहरुख अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ने के लिए ट्विटर पर AskSRK सीजन अटेंड करते हैं, जहां वह अपने फैंस के साथ खुलकर बात भी करते हैं. बातचीत के दौरान एक यूजर ने पूछा, 'भाई, 100-200 ज्यादा लेलो पर जवान मूवी कल ही रिलीज कर दो. अपने मजाकिया जवाबों के लिए फेमस शाहरुख ने इसका जवाब देते हुए कहा, भाई इतने में तो ओटीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता, तुझे पिक्चर चाहिए. शाहरुख और फैन के बीच की यह बातचीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

आगे बता दें कि शनिवार को शाहरुख ने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' की नई रिलीज डेट की घोषणा की है. यह फिल्म अब 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एटली द्वारा निर्देशित फिल्म पहले इसी साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने अब आधिकारिक रिलीज डेट को बदलने का फैसला लिया. फिल्म को शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में साउथ ब्यूटी नयनतारा के साथ ही विजय सेतुपति भी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख खान, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Jawan Release Date : शाहरुख खान की फिल्म के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, लो आ गई 'जवान' की फाइनल रिलीज डेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.