मुंबई : कैटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर 3' में अपने को-स्टार सलमान खान के साथ एक्शन करती दिख रही हैं. 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं और उनके चटपटे सवालों का मजेदार जवाब दे रही हैं.
वहीं, कई फैंस ने कैटरीना कैफ से यह भी पूछा है कि सलमान खान इस वक्त कहां हैं? कैटरीना ने इस ऑनलाइन टॉक सेशन में फैंस को अपने फेवरेट फूड से लेकर जिम सेशन तक के बारे में बताया है. साथ ही अपने पड़ोसी स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर भी बात की है.
![Ask Me](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/20055749-_2.png)
फैन ने पूछा सलमान खान इस वक्त कहां हैं?
कैटरीना कैफ ने कहा, वह घर पर हैं, उनके मम्मी डैडी की मैरिज एनिवर्सरी है, लंच करके कॉफी पी रहे हैं और एक सेल्फी भेजी है आपके लिए.
फैन ने पूछा सलमान खान के साथ सेट पर सबसे अच्छी चीज क्या है?
कैटरीना कैफ ने कहा- मैं तो स्ट्रेस में रहती हूं और वो एकदम बिंदास रहते हैं.
![Ask Me](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/20055749-_3.png)
विराट कोहली के बारे में कुछ कहो?
कैटरीना बोलीं- सुपरस्टार, प्रेरणादायक और लवली पड़ोसी.
टाइगर 3 के सेट का फेवरेट फोटो ?
कैटरीना ने फोटो शेयर कर लिखा है, सलमान खान इस तस्वीर में हंस रहे हैं. टाइगर और जोया का खुशनुमा पल, टाइगर 3 के सेट से रेयर फोटो.
![Ask Me](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/20055749-_4.png)
जोया फेवरेट जिम वर्कआउट?
कैटरीना ने जिम से वीडियो शेयर कर बताया है, लिफ्टिंग वेट लाइक दिस.
![#Ask Me Anything](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/20055749-_1.png)
टाइगर 3 में छोटे बालों के लिए किसने सजेस्ट किया था?
कैटरीना कैफ बोलीं- आदित्य चोपड़ा ने..पर मुझे इस कटिंग से नफरत है.
फैन ने कैटरीना से उनके बचपन की तस्वीर मांगी?
कैटरीन ने अपनी किशोरावलस्था की एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने रेड रंग की ब्रालेट पहनी हुई है और बाल खुले हैं'.
![#Ask Me Anything](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/20055749_thu5.png)
एक ने पूछा सलमान खान ने जीने के हैं चार दिन में टॉवल यूज किया और आपने टाइगर 3 में यह क्या कॉपीकेट चल रहा है?
कैटरीना कैफ बोलीं सलमान खान आपने टॉवल यूज किया है और मैंने टॉवल पहना है.
आपका फेवेरट फूड?
कैटरीना ने बताया तुरई और गोभी की सब्जी. ब्रॉकली का सूप.
विक्की कौशल कहां हैं?
सैम बहादुर की प्रमोशन में बिजी.
टाइगर 3 का फेवरेट सॉन्ग?
लेके प्रभु का नाम.
आप कहां हो?
कैटरीना कैफ बोली घर पर.
![#Ask Me Anything](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/20055749_thu56.png)
टाइगर 3 का फनी मोमेंट?
मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपनी धुन पर ऊंट को नचाऊंगी.
सलमान खान ने पूछा .. एक बार जो कमिट कर देती हो तो उसके बाद क्या खुद की भी नहीं सुनती?
कैटरीना बोलीं- कमिटमेंट करने से पहले सबकी सुनती हूं, उसके बाद जब कमिट करती हूं तो किसी की भी नहीं सुनती हूं'.
कल के फाइनल में मैच में कौन जीतेगा और कौन जिताएगा?
कैटरीना ने जवाब दिया यह भी कोई सवाल है..जाहिर है इंडिया.