हैदराबाद : बॉलीवुड के 'जवान' शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बहुत जल्द अपने फिल्मी करियर की पहली पारी शुरू करने जा रहे हैं. आर्यन खान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. आर्यन खान अपनी डेब्यू सीरीज स्टारडम से चर्चा में हैं. अब यह सीरीज अपने फाइनल शूट पर आ गई है. गौरतलब है कि आर्यन खान की डेब्यू सीरीज स्टारडम में उनके पिता शाहरुख खान के साथ-साथ रणबीर कपूर, करण जौहर, रणवीर सिंह और बॉबी देओल कैमियो करते दिखेंगे.
गौरतलब है कि स्टारडम की शूटिंग अलीबाग में हो रही है और मौजूदा महीने के अंत में सीरीज का आखिरी शेड्यूल होगा और इसी के साथ आर्यन खान का यह ड्रीम प्रोजेक्ट भी पूरा हो जाएगा. कहा जा रहा है कि स्टारडम का आखिरी शूट मुंबई के नरीमन प्वाइंट के एक कल्चरल सेंटर में होगा और इसके लिए एक शानदार और बड़ा सेट तैयार किया जाएगा.
स्टारडम को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें शाहरुख खान भी होंगे, लेकिन हाल ही में इस बात पर मुहर लग गई थी कि इस में शाहरुख खान का कोई रोल नहीं है. बता दें, शूटिंग के पहले ही दिन किंग खान को सेट पर देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारडम का ज्यादातर शूटिंग धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुई है. यहां, शाहरुख और गौरी को अक्सर आते-जाते देखा गया है.
स्टारडम के बारे में बता दें, इसकी कहानी खुद आर्यन खान ने लिखी है और वो ही इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. सीरीज में लक्ष्य लालवानी लीड रोल में नजर आएंगे.