मुंबई: टॉलीवुड डायरेक्टर के. विश्वनाथ का गुरुवार देर रात को निधन हो गया. इस दुखद समय पर सेलेब्स पुरानी यादों को ताजा करते हुए डायरेक्टर को याद कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा की पुरानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने भी दिग्गज तेलुगू डायरेक्टर, राइटर और एक्टर के. विश्वनाथ के साथ काम करने की अपनी यादों को साझा किया है. उन्होंने डायरेक्टर के साथ किए गए कामों को याद करते हुए कहा कि उनके साथ काम करने के बाद रात को नींद नहीं आती थी. वह बहुत क्रिएटिव शख्स थें.
अरुणा ने कहा, 'मुझे राज कपूर, गुलजार साहब के साथ काम करना बहुत पसंद था. एक और निर्देशक हैं, जो एक्टर बन चुके थे, वो थे के. विश्वनाथ. उनके साथ काम करने के बाद रात को नींद नहीं आती थी. वह बहुत क्रिएटिव थे. वो जिस तरह से सीन को एक्ट कर के बताते थे ना, वो एक्ट नहीं करते थे. (अरुणा ने हाथ हिलाकर अपनी एक्टिंग दिखाई) वो कुछ छील रहे हैं या कुछ बना रहे हें और ये करते-करते हमें डायलॉग बोलना था. शिफ्ट जल्दी खत्म हो जाए. वो कल कौनसा ऐसा एक्सप्रेशन दिखाएंगे, जो हम कर नहीं पाएंगे. मैं और रेखा (एक्ट्रेस) तो प्रार्थना करते हैं, कि इनकी शिफ्ट जल्दी खत्म हो जाए.'
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के महान डायरेक्टर कसीनाधुनी विश्वनाथ (92) का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि के. विश्वनाथ उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसके कारण वह गुरुवार रात गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. उन्हें जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी पहले ही मौत हो चुकी है. विश्वनाथ को 2017 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
(एएनआई)
यह भी पढ़ें: K. Vishwanath Passes Away: के. विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन, टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक दी कई फिल्में