ETV Bharat / entertainment

उदयपुर में एक और डेस्टिनेशन वेडिंग, ताज अरावली में होंगी आमिर खान की बेटी-दामाद की शादी की रस्में

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सेलेब्स की पहली पसंद राजस्थान बनता जा रहा है. इसी क्रम में फेमस बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी ईरा खान की वेडिंग सेरेमनी भी उदयपुर में होने जा रही है. शादी की रस्में सोमवार से शुरू होंगी, जो बुधवार तक चलेंगी. ताज अरावली

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 6:59 PM IST

उदयपुर. दुनिया में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विशेष पहचान बन चुका राजस्थान का उदयपुर एक और शाही वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है. फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी ईरा खान और दामाद नूपुर शिखारे का वेडिंग फंक्शन उदयपुर की अरावली पहाड़ियों के बीच ताज अरावली रिसोर्ट में 8 जनवरी से शुरू होंगे. मिस्टर परफेक्शनिस्ट, उनकी बेटी-दामाद और परिवार ताज अरावली रिसोर्ट में रुके हुए हैं. देश दुनिया से कई मेहमान भी इस वेडिंग में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.

Ira Khan Wedding
आमिर खान बेटी ईरा खान के साथ

आमिर खान खुद देख रहे हैं तैयारी : इस हाई प्रोफाइल वेडिंग की तैयारी को लेकर आमिर खान खुद तैयारी को देख रहे हैं. शनिवार को ताज लेक पैलेस से आमिर खान उदयपुर के कोडियत रोड पर स्थित ताज अरावली जाएंगे और शादी से जुड़ी हुई तैयारी का जायजा लेंगे. इस हाई प्रोफाइल वेडिंग में अलग-अलग थीम के साथ कार्यक्रम रखने की बात सामने आई है. संगीत प्रोग्राम काफी खास रहेगा. बताया जा रहा है कि आमिर खान भी अपनी बेटी की वेडिंग सेरेमनी प्रोग्राम में स्पेशल सॉन्ग गाएंगे. इतना ही नहीं इसमें कव्वाली से लेकर राजस्थानी गानों की धुन भी सुनाई देगी. वेडिंग से जुड़ी हुई सभी फंक्शन को लेकर अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. इसमें हल्दी सेरिमनी बड़ी धूमधाम के साथ निभाई जाएगी. वेडिंग सेरेमनी में आने वाले मेहमानों के लिए राजस्थानी व्यंजनों के साथ महाराष्ट्र के व्यंजनों को भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं इसमें गुजराती, पंजाबी और अन्य फूड का भी मेहमान जायका लेंगे.

पढ़ें. रॉयल वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचे इरा-नूपुर, चार्टर से आए आमिर खान

गुनगुनी सर्दी के बीच मस्ती : इस शाही वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में 8 जनवरी से फंक्शन शुरू होंगे जो 10 जनवरी तक चलेंगे. ताज अरावली में होने वाली इस रॉयल वेडिंग के लिए आमिर खान प्रेजिडेन्शियल ग्लास बॉक्स सुइट में रुकेंगे. इस सुइट की खासियत यह है कि यहां से ‘पैनोरमिक व्यू’ नजर आता है. आमिर खान की बेटी ईरा खान-नुपुर शिखरे मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं. मैरिज पार्टी में देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि उदयपुर में भी इस शाही शादी में भाग लेने कई बॉलीवुड सितारों सहित उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. होटल के सारे 176 कमरे मेहमानों के लिए बुक किए जा चुके हैं. मेहमान 7 से उदयपुर आएंगे.

Ira Khan Wedding
ताज अरावली रिसोर्ट में रुके हुए हैं आमिर खान और परिवार

दूल्हा-दुल्हन ले रहे अलग-अलग गेम्स का आनंद : उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में दूल्हा-दुल्हन का परिवार अलग-अलग गेम्स का आनंद भी ले रहे हैं. दोनों परिवार मिलकर क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस और कई गेम्स खेलकर आनंद ले रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों के लिए वीडियो गेम भी रिसोर्ट में उपलब्ध करवाया गया है. इसके साथ ही गुनगुनी सर्दी के बीच अलग-अलग गरमा गरम व्यंजनों का भी लुत्फ लिया जा रहा है. इसमें वेज और नॉनवेज व्यंजन शामिल किए गए हैं.

े्
ईरा खान और नूपुर शिखारे

उदयपुर. दुनिया में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विशेष पहचान बन चुका राजस्थान का उदयपुर एक और शाही वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है. फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी ईरा खान और दामाद नूपुर शिखारे का वेडिंग फंक्शन उदयपुर की अरावली पहाड़ियों के बीच ताज अरावली रिसोर्ट में 8 जनवरी से शुरू होंगे. मिस्टर परफेक्शनिस्ट, उनकी बेटी-दामाद और परिवार ताज अरावली रिसोर्ट में रुके हुए हैं. देश दुनिया से कई मेहमान भी इस वेडिंग में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.

Ira Khan Wedding
आमिर खान बेटी ईरा खान के साथ

आमिर खान खुद देख रहे हैं तैयारी : इस हाई प्रोफाइल वेडिंग की तैयारी को लेकर आमिर खान खुद तैयारी को देख रहे हैं. शनिवार को ताज लेक पैलेस से आमिर खान उदयपुर के कोडियत रोड पर स्थित ताज अरावली जाएंगे और शादी से जुड़ी हुई तैयारी का जायजा लेंगे. इस हाई प्रोफाइल वेडिंग में अलग-अलग थीम के साथ कार्यक्रम रखने की बात सामने आई है. संगीत प्रोग्राम काफी खास रहेगा. बताया जा रहा है कि आमिर खान भी अपनी बेटी की वेडिंग सेरेमनी प्रोग्राम में स्पेशल सॉन्ग गाएंगे. इतना ही नहीं इसमें कव्वाली से लेकर राजस्थानी गानों की धुन भी सुनाई देगी. वेडिंग से जुड़ी हुई सभी फंक्शन को लेकर अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. इसमें हल्दी सेरिमनी बड़ी धूमधाम के साथ निभाई जाएगी. वेडिंग सेरेमनी में आने वाले मेहमानों के लिए राजस्थानी व्यंजनों के साथ महाराष्ट्र के व्यंजनों को भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं इसमें गुजराती, पंजाबी और अन्य फूड का भी मेहमान जायका लेंगे.

पढ़ें. रॉयल वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचे इरा-नूपुर, चार्टर से आए आमिर खान

गुनगुनी सर्दी के बीच मस्ती : इस शाही वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में 8 जनवरी से फंक्शन शुरू होंगे जो 10 जनवरी तक चलेंगे. ताज अरावली में होने वाली इस रॉयल वेडिंग के लिए आमिर खान प्रेजिडेन्शियल ग्लास बॉक्स सुइट में रुकेंगे. इस सुइट की खासियत यह है कि यहां से ‘पैनोरमिक व्यू’ नजर आता है. आमिर खान की बेटी ईरा खान-नुपुर शिखरे मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं. मैरिज पार्टी में देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि उदयपुर में भी इस शाही शादी में भाग लेने कई बॉलीवुड सितारों सहित उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. होटल के सारे 176 कमरे मेहमानों के लिए बुक किए जा चुके हैं. मेहमान 7 से उदयपुर आएंगे.

Ira Khan Wedding
ताज अरावली रिसोर्ट में रुके हुए हैं आमिर खान और परिवार

दूल्हा-दुल्हन ले रहे अलग-अलग गेम्स का आनंद : उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में दूल्हा-दुल्हन का परिवार अलग-अलग गेम्स का आनंद भी ले रहे हैं. दोनों परिवार मिलकर क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस और कई गेम्स खेलकर आनंद ले रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों के लिए वीडियो गेम भी रिसोर्ट में उपलब्ध करवाया गया है. इसके साथ ही गुनगुनी सर्दी के बीच अलग-अलग गरमा गरम व्यंजनों का भी लुत्फ लिया जा रहा है. इसमें वेज और नॉनवेज व्यंजन शामिल किए गए हैं.

े्
ईरा खान और नूपुर शिखारे
Last Updated : Jan 6, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.