मुंबई: भारतीय फिल्म निर्माता अरविंदन गोविंदन की प्रशंसित फिल्म 'थंप' (1978) लंदन फिल्म फेस्ट के लिए चुनी गई है. फिल्म बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 के ट्रेजर सेक्शन में प्रदर्शित होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म के रूप में चुनी गई है. नॉन प्रॉफिट संगठन के साथ मिलकर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द फिल्म फाउंडेशन के वर्ल्ड सिनेमा प्रोजेक्ट और सिनेटेका डि बोलोग्ना के सहयोग से काम किया.
बता दें कि इस साल प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट प्रीमियर के लिए रेस्टोरेशन का चयन किया गया था, जो एकमात्र भारतीय फिल्म थी, जिसका फेस्टिवल के क्लासिक सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. इसके बाद एक और उपलब्धि स्थापित करते हुए थंप को अब एकमात्र भारतीय फिल्म के रुप में चुना गया है, जिसे बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 के ट्रेजर सेक्शन में प्रदर्शित किया जाएगा.
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह ने कहा कि 'मुझे बहुत गर्व है कि अरविंदन गोविंदन की 'थंप' एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसे इस साल बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल के ट्रेजर सेक्शन के लिए चुना गया है.
फिल्म निर्माता अरविंदन गोविंदन के बेटे रामू अरविंदन ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि अरविंदन की 'थंप' को 2022 बीएफआई लंदन फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया जा रहा है. थंप को 1979 के लंदन फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया था.'
इस बीच देश के ग्रेट फिल्म मेकर अरविंदन गोविंदन के विषय में बताएं कि वह 1970 और 80 के दशक के मलयालम सिनेमा के नएदाता थे. अरविंदन गोविंदन फिल्ममेकर के साथ ही कार्टूनिस्ट, संगीतकार और थिएटर निर्देशक थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 11 फिल्में और 10 डॉक्यूमेंट्री बनाए. उनकी शानदार सभी फिल्मों को पुरस्कार मिले हैं.
यह भी पढ़ें- स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान नर्वस हो जाते थे शंकर महादेवन, बोले- मुझे बहुत शर्म आती थी