ETV Bharat / entertainment

AR Rahman : सर्जन संघ को एआर रहमान ने भेजा मानहानि नोटिस, मुआवजे में मांगे 10 करोड़ रुपये - AR Rahman Rs10 cr defamation case

AR Rahman : इंडियन सर्जन एसोसिएशन ने रहमान पर चेक धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. अब केस में संगीतकार ने सर्जन संघ पर मानहानि केस ठोका है और मुआवजे में 10 करोड़ रुपये की मांग की है.

AR Rahman
रहमान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 2:37 PM IST

हैदरबाद : पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान अपने काम से अलग एक बार फिर चर्चा में हैं. बीते दिनों संगीतकार चेन्नई में हुए अपने एक कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में थे. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उनका नाम और एक केस में आ गया. गौरतलब है कि इंडियन सर्जन एसोसिएशन ने रहमान पर चेक धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. अब केस में संगीतकार ने सर्जन संघ पर मानहानि केस ठोका है और मुआवजे में 10 करोड़ रुपये की मांग की है. आइए जानते हैं आखिर क्या पूरा मामला और कैसे संगीतकार ने इसके खिलाफ आवाज उठाई.

बता दें, सर्जन संघ ने संगीतकार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें संघ ने साल 2018 में अपने 78वें वार्षिक सम्मेलन में ना आने का आरोप लगाया था. संघ का आरोप है कि इस शो के लिए संगीतकार ने उनसे 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन संघ का कहना है कि रहमान ने एडवांस बुकिंग के लिए ली इस रकम को वापस नहीं किया. इस मामले में संघ ने पिछले ही संगीतकार के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

रहमान के वकील ने क्या कहा?

वहीं, इस बाबत रहमान के वकील ने 4 पन्नों में जवाब दर्ज कर इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. कोर्ट को पन्नों में दिए जवाब में लिखा है कि रहमान ने संघ के साथ कोई डील नहीं की थी और अपने प्रमोशन के लिए उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

रहमान ने भी तोड़ी चुप्पी

इस पूरे मामले में रहमान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, मैंने कभी इस तरह कोई डील नहीं की और ना ही पैसा लिया, जबकि यह पैसा थर्ड पार्टी सेंथिलवेलन एंड सेंथिलवेलन की कंपनियों को पहुंचा है, मुझे इस विवाद में जबरदस्ती घसीटा गया है'.

रहमान ने ठोका मानहानि का केस

इस मामले में अपनी इंटरनेशनल छवि खराब होने से रहमान काफी निराश हैं और मीडिया की मानें तो संगीतकार ने सर्जन संघ पर मानहानि का केस ठोका है. साथ ही 15 दिनों में 10 करोड़ रुपये हर्जाने के तौर पर देने को कहा है. साथ ही 3 दिन के अंदर इस केस को वापस लेने को भी कहा है. अगर संघ ऐसा नहीं करता है तो संगीतकार कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढे़ं : Watch: एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में अव्यवस्था, टिकट के बावजूद अंदर नहीं जा पाए दर्शक निराश

हैदरबाद : पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान अपने काम से अलग एक बार फिर चर्चा में हैं. बीते दिनों संगीतकार चेन्नई में हुए अपने एक कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में थे. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उनका नाम और एक केस में आ गया. गौरतलब है कि इंडियन सर्जन एसोसिएशन ने रहमान पर चेक धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. अब केस में संगीतकार ने सर्जन संघ पर मानहानि केस ठोका है और मुआवजे में 10 करोड़ रुपये की मांग की है. आइए जानते हैं आखिर क्या पूरा मामला और कैसे संगीतकार ने इसके खिलाफ आवाज उठाई.

बता दें, सर्जन संघ ने संगीतकार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें संघ ने साल 2018 में अपने 78वें वार्षिक सम्मेलन में ना आने का आरोप लगाया था. संघ का आरोप है कि इस शो के लिए संगीतकार ने उनसे 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन संघ का कहना है कि रहमान ने एडवांस बुकिंग के लिए ली इस रकम को वापस नहीं किया. इस मामले में संघ ने पिछले ही संगीतकार के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

रहमान के वकील ने क्या कहा?

वहीं, इस बाबत रहमान के वकील ने 4 पन्नों में जवाब दर्ज कर इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. कोर्ट को पन्नों में दिए जवाब में लिखा है कि रहमान ने संघ के साथ कोई डील नहीं की थी और अपने प्रमोशन के लिए उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

रहमान ने भी तोड़ी चुप्पी

इस पूरे मामले में रहमान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, मैंने कभी इस तरह कोई डील नहीं की और ना ही पैसा लिया, जबकि यह पैसा थर्ड पार्टी सेंथिलवेलन एंड सेंथिलवेलन की कंपनियों को पहुंचा है, मुझे इस विवाद में जबरदस्ती घसीटा गया है'.

रहमान ने ठोका मानहानि का केस

इस मामले में अपनी इंटरनेशनल छवि खराब होने से रहमान काफी निराश हैं और मीडिया की मानें तो संगीतकार ने सर्जन संघ पर मानहानि का केस ठोका है. साथ ही 15 दिनों में 10 करोड़ रुपये हर्जाने के तौर पर देने को कहा है. साथ ही 3 दिन के अंदर इस केस को वापस लेने को भी कहा है. अगर संघ ऐसा नहीं करता है तो संगीतकार कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढे़ं : Watch: एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में अव्यवस्था, टिकट के बावजूद अंदर नहीं जा पाए दर्शक निराश

Last Updated : Oct 4, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.