हैदराबाद : नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक विवाद पर अब हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित संगीतकार एआर रहमान का बयान आया है. एआर रहमान ने रीमिक्स कल्चर पर खुलकर बोला है और उन्होंने नेहा कक्कड़ पर भी तंज कसा है. गौरतलब है कि हाल ही में फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर सॉन्ग मैंने पायल है खनकाई का रीमिक्स ओ सजना रिलीज हुआ है.
क्या बोले एआर रहमान?
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा है, 'मेरे सामने जैसे ही रीमिक्स कल्चर आता है, मैं इसे देख परेशान हो जाता हूं, एक कंपोजर की इंटेशन भी विकृत हो जाती है, क्योंकि लोग कहते हैं कि उन्होंने इसे री-इमेजिन किया है, तुम कौन होते हो इस री-इमेजिन कर वाले? मैं बता दूं कि हमेशा से किसी के काम को लेकर अलर्ट रहा हूं, मैं समझता हूं कि हमें दूसरों के काम को सम्मान देना चाहिए, यह एक ग्रे एरिया है, जिसे सुलझाने की जरूरत है'.
नेहा कक्कड़ पर साधा निशाना?
जब इंटरव्यू में रहमान से पूछा गया कि बतौर संगीतकार को निर्देशक-निर्माताओं से उनकी खुद की ट्यून्स को ट्रेंडिंग और मॉर्डन टच देने के लिए रीमिक्स या रीमेक करने की अपील पर कैसे डील करना चाहिए? इस पर रहमान का कहना है, 'मैं आपको बता दूं कि हमारा एक तेलुगू म्यूजिक लॉन्च इवेंट था, प्रोड्यूसर ने कहा कि फिल्म पोन्नियन सेलवन-1 के लिए आपने जो भी गाने तैयार किए हैं, वे ओरिजिनल और फ्रेश फील देते हैं'.
क्या है नेहा-फाल्गुनी विवाद?
ये भी पढे़ं : लड़ाई के बीच साथ दिखे नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक, यूजर्स का सनका माथा, बोले- क्या दिखावा है ये