ETV Bharat / entertainment

AR RAHMAN: एआर रहमान ने बदला अपना एक्स अकाउंट का बायो, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर की आलोचना - AR Rahman changed his x account bio

ऑस्कर अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन एआर रहमान को अपने कॉन्सर्ट के खराब मैनेजमेंट के वजह से लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच म्यूजिशियन ने अपने एक्स अकाउंट का बायो बदल दिया है.

AR RAHMAN
ऑस्कर अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन एआर रहमान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 2:29 PM IST

मुंबई: ऑस्कर अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन एआर रहमान अपने कॉन्सर्ट के खराब मैनेजमेंट के वजह से आलोचना झेल रहे है. हाल ही में हुए कॉन्सर्ट माराकुमा नेनजाम में खराब मैनेजमेंट के वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने म्यूजिशियन और एसीटीसा इवेंट्स की काफी आलोचना की है. कॉन्सर्ट के टिकट के होने के बावजूद लोगों को एंट्री नहीं मिल पाई थी. इसके अलावा कॉन्सर्ट में महिलाओं से छेड़छाड़ के भी मामले भी सामने आए है. कॉन्सर्ट में बच्चों को भी डिसप्लेस्ड करना का आरोप लगाया गया है. माराकुमा नेनजाम कॉन्सर्ट 10 सितंबर को चेन्नई के पनियूर में हुआ था. कॉन्सर्ट में लगभग 50,000 लोग मौजूद थे. 50,000 लोगों के मौजूदगी के साथ ही ये भारत का अबतक का सबसे बड़ा संगीत कार्यक्रम बन चुका है. इसी बीच खबर आ रही है कि एआर रहमान ने अपने एक्स अकाउंट का बायो बदल दिया है. म्यूजिशियन के बायो में पहले लिखा है, "एडमिनिस्ट्रेटर (एसआईसी) द्वारा ट्वीट्स।". इससे पहले लिखा था, "ग्रैमी और अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार। फिल्म #99सॉन्ग्स (एसआईसी) के लेखक, निर्माता और संगीतकार।"

AR RAHMAN
एआर रहमान

सोशल मीडिया पर म्यूजिशियन की आलोचना
कॉन्सर्ट में हुई लापरवाही के बाद बायो बदलने पर यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. खराब मैनेजमेंट के वजह से यूजर्स ने एसीटीसा के साथ ही एआर रहमान की भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना कर रहे है. वैसें एआर रहमान ने अब तक कॉन्सर्ट को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है. म्यूजिशियन ने एसीटीसा इवेंट्स के पोस्ट को अपने एक्स पर रिपोस्ट किया है, जिस पर एसीटीसा ने कॉन्सर्ट में हुए लापरवाही के लिए माफी मांगी थी. इसके साथ ही कुछ और पोस्ट को भी शेयर किया गया है जिसमें कॉन्सर्ट की तारीफ की गई है. लेकिन कॉन्सर्ट में हुए खराब मैनेजमेंट पर म्यूजिशियन ने कुछ नहीं बोला है. मैनेजमेंट को लेकर कोई पोस्ट नहीं की गई है, जिसपर यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी टिप्पणी कर रहे है.

ये भी पढ़ें- AR Rahman Troll : हिंदी में नहीं तमिल में बात करो...बोलने पर जमकर ट्रोल हुए एआर रहमान, 'सुरों के सरताज' को ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे ट्रोलर्स

मुंबई: ऑस्कर अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन एआर रहमान अपने कॉन्सर्ट के खराब मैनेजमेंट के वजह से आलोचना झेल रहे है. हाल ही में हुए कॉन्सर्ट माराकुमा नेनजाम में खराब मैनेजमेंट के वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने म्यूजिशियन और एसीटीसा इवेंट्स की काफी आलोचना की है. कॉन्सर्ट के टिकट के होने के बावजूद लोगों को एंट्री नहीं मिल पाई थी. इसके अलावा कॉन्सर्ट में महिलाओं से छेड़छाड़ के भी मामले भी सामने आए है. कॉन्सर्ट में बच्चों को भी डिसप्लेस्ड करना का आरोप लगाया गया है. माराकुमा नेनजाम कॉन्सर्ट 10 सितंबर को चेन्नई के पनियूर में हुआ था. कॉन्सर्ट में लगभग 50,000 लोग मौजूद थे. 50,000 लोगों के मौजूदगी के साथ ही ये भारत का अबतक का सबसे बड़ा संगीत कार्यक्रम बन चुका है. इसी बीच खबर आ रही है कि एआर रहमान ने अपने एक्स अकाउंट का बायो बदल दिया है. म्यूजिशियन के बायो में पहले लिखा है, "एडमिनिस्ट्रेटर (एसआईसी) द्वारा ट्वीट्स।". इससे पहले लिखा था, "ग्रैमी और अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार। फिल्म #99सॉन्ग्स (एसआईसी) के लेखक, निर्माता और संगीतकार।"

AR RAHMAN
एआर रहमान

सोशल मीडिया पर म्यूजिशियन की आलोचना
कॉन्सर्ट में हुई लापरवाही के बाद बायो बदलने पर यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. खराब मैनेजमेंट के वजह से यूजर्स ने एसीटीसा के साथ ही एआर रहमान की भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना कर रहे है. वैसें एआर रहमान ने अब तक कॉन्सर्ट को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है. म्यूजिशियन ने एसीटीसा इवेंट्स के पोस्ट को अपने एक्स पर रिपोस्ट किया है, जिस पर एसीटीसा ने कॉन्सर्ट में हुए लापरवाही के लिए माफी मांगी थी. इसके साथ ही कुछ और पोस्ट को भी शेयर किया गया है जिसमें कॉन्सर्ट की तारीफ की गई है. लेकिन कॉन्सर्ट में हुए खराब मैनेजमेंट पर म्यूजिशियन ने कुछ नहीं बोला है. मैनेजमेंट को लेकर कोई पोस्ट नहीं की गई है, जिसपर यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी टिप्पणी कर रहे है.

ये भी पढ़ें- AR Rahman Troll : हिंदी में नहीं तमिल में बात करो...बोलने पर जमकर ट्रोल हुए एआर रहमान, 'सुरों के सरताज' को ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे ट्रोलर्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.