मुंबई : मायानगरी में गेटवे ऑफ इंडिया पर गुरुवार देर रात को क्रिश्चियन डायर फॉल 2023 फैशन शो होस्ट किया गया, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति-भारतीय टीम दमदार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ पहुंचीं. इस दौरान पावरपैक कपल ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए. वहीं, शो में शिरकत करने से पहले कपल ने फोटोशूट कराया, जिसे अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विराट के साथ पोज देते हुए कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके कैप्शन में 'आप' (यू) लिखा है. अपनी खूबसूरत वाइफ के इस पोस्ट पर विराट कोहली ने टिप्पणी किया है. विराट ने कमेंट बॉक्स में दिल वाला ईमोजी छोड़ा है. वहीं, फैन ने लिखा है, 'यह रब ने बना दी जोड़ी का परफेक्ट एक्जाम्पल है'. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'क्या मस्त जोड़ी है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तस्वीरों में अनुष्का और विराट के आउटफिट की बात करें तो अनुष्का ने शो के लिए लेमन येलो कलर का चुनाव की थी, जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने इस ड्रेस पर अपने लुक को सिंपल लुक रखते हुए सिल्वर इयररिंग्स और न्यूड लिपिस्टिक के साथ अपना लुक पूरा किया. उनको येलो कलर की ड्रेस में लेडी डायर मिनी बैग के साथ देखा गया. वहीं, विकाट ने खाकी सूट, सफेद शर्ट पहना था, जिसे उन्होंने स्नीकर्स के साथ पेयर किया था.
अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
4 साल बाद अनुष्का शर्मा क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा 'चकदा एक्सप्रेस' के साथ अपनी वापसी करेंगी. फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा.
यह भी पढ़ें : Anushka-Virat : रोमांटिक मैसेज लिख विराट ने पत्नी अनुष्का संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस का दिल हुआ बाग-बाग