मुंबई: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है. वहीं एक्टर अभय देओल किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखते हैं. इस बीच दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार के दौरान अभय देओल ने अनुराग कश्यप को 'झूठा' और 'जहरीला व्यक्ति' तक कह दिया. वहीं, फिल्म निर्माता ने अभिनेता के बयानों का जवाब दिया और साझा किया कि वह फिर से माफी मांगने के लिए तैयार हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा कि अनुराग कश्यप झूठे हैं. बता दें कुछ समय पहले अनुराग कश्यप ने कहा था कि अभय देओल 5 स्टार होटल में रहने की जिद्द करते हैं. साल 2009 में उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ देव डी फिल्म में काम किया था. इसी फिल्म के सिलसिले में अभय देओल ने डायरेक्टर को झूठा और जहरीला इंसान बताया. अभय देओल ने कहा कि ये आरोप सरासर झूठे हैं और वह टॉक्सिक इंसान हैं, जो ऐसे झूठ फैला रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि इन दोनों के बीच का विवाद पुराना है. साल 2020 में अनुराग कश्यप ने अभय देओल के साथ काम करने पर कहा था कि देव डी में उनके साथ काम करना बहुत कठिन रहा. वह देओल होने का फायदा उठाना चाहते थे और अनुराग कश्यप ने कहा था कि जब पूरी क्रू पहाड़गंज होटल में रहकर गुजारा कर रही थी तो अभय देओल फाइव स्टार में रहते थे. ऐसे बर्ताव की वजह से कई डायरेक्टर उनसे दूर रहते हैं. हालांकि अभय ने अनुराग को झूठा बताया है. अभय देओल ने ये भी कहा कि अनुराग कश्यप ने साल 2020 में मुझे माफी का मैसेज भी भेजा था, जिसमें उन्होंने मुझसे कहा था कि अभय मुझे माफ कर दो, मेरा वो मतलब नहीं था. तुम मुझ पर चिल्लाना चाहते हो, तो प्लीज चिल्लाओ. इसपर मैंने कहा कि मुझे परवाह नहीं है...जाओ मैंने माफ किया.
यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने शुरू की 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग, यहां देखिए झलक