मुंबई: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म की सराहना हर कोई कर रहा है. वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के लाइफ पर बनी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जहां लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं, वहीं, द कश्मीर फाइल्स एक्टर अनुपम खेर ने क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म को नहीं देखी है. लेकिन उन्हें एक फॉरवर्ड मैसेज मिला है, जिसमें उनकी एक एआई रेडिशन की तस्वीर है.
वाइल्ड ट्रांस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर लुईस स्ट्रॉस के रूप में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को अनुपम खेर ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'अभी तक मैंने ओपेनहाइमर नहीं देखी है. लेकिन किसी ने मुझे यह फॉरवर्ड किया है.'
अनुपम खेर के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्ल समेत कई फैंस ने कमेंट किया है. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ, सिंगर हरिहरन ने कमेंट कर किया है. एक फैन ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'वोह. हो. क्या बात है सर. किरदार कैसा भी हो आप छा ही जाते हो.' वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'गजब पर्सनैलिटी खेर साहब'.
अनुपम खेर ने हाल ही में अपने अनटाइटल फिल्म की घोषणा की जिसमें वह कवि रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाते दिखेंगे. बतायाजा रहा है कि मेकर्स 24 अगस्त को फिल्म के नाम बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा वह अनुराग बसु की एंथोलॉजी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगे. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के अलावा, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फज़ल और नीना गुप्ता एक साथ नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.