मुंबईः संसद भवन की छत विगत सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ का अनावरण किया है, जिसे लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ कांग्रेस समेत कई दलों ने स्तंभ के रूप को बदलने का आरोप लगाया है. इस विवाद में अब एक्टर अनुपम खेर ने भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही.
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आखिरकार स्वतंत्र भारत का शेर है. जरूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद!' बता दें कि एक्टर ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अशोक स्तंभ दिख रहा है.
-
अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद! 🙏🇮🇳🙏 Video shot at #PrimeMinistersSangrahlaya pic.twitter.com/cMqM326P2C
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद! 🙏🇮🇳🙏 Video shot at #PrimeMinistersSangrahlaya pic.twitter.com/cMqM326P2C
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 13, 2022अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद! 🙏🇮🇳🙏 Video shot at #PrimeMinistersSangrahlaya pic.twitter.com/cMqM326P2C
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 13, 2022
बता दें, इस पूरे मामले की शुरुआत हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने की. उन्होंने पीएम मोदी द्वारा अनावरण करने को लेकर भी सवाल करते हुए इसे संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन बताया. ओवैसी ने कहा कि, सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नए संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था.
आगे बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का सोमवार को अनावरण किया. इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, प्रह्लाद जोशी और सांसद हरिवंश सिंह आदि मौजूद थे. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि कांस्य का बना यह प्रतीक 9,500 किलोग्राम वजनी है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है. उन्होंने आगे बताया कि इसे नए संसद भवन के शीर्ष पर बनाया गया है और प्रतीक को सहारा देने के लिए इसके आसपास करीब 6,500 किलोग्राम की, स्टील की एक संरचना का निर्माण किया गया है.