मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर बार-बार चर्चा में आ रही हैं. पहला यह है कि अंशुला ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया है और आए दिन अपनी स्लिम फिट फिगर की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सुर्खियां बटोर रही हैं. दूसरी तरफ अंशुला स्क्रिन राइटर रोहन ठक्कर संग रिलेशनशिप को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और उनके साथ अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दोनों को लेकर कहा जा रहा है कि वह डेट कर रहे हैं, लेकिन अब अंशुला ने जो तस्वीर शेयर की है, उससे साफ जाहिर होता है कि अंशुला ने अपनी रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है.
रोहन ठक्कर संग यहां इन्जॉय कर रहीं अंशुला कपूर
जी हां, अंशुला इन दिनों बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग मालदीव के कुडा विलिंगली रिजॉर्ट (kuda Villingili Resort, Maldives) में हैं और वहां से अपनी वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वहीं, इन तस्वीरों में अंशुला ने सबसे रोमांटिक तस्वीर बॉयफ्रेंड रोहन संग बीच (Beach) के बीच से शेयर की हैं, जिसमें कपल का रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा है. इस तस्वीर में दोनों एक-दूजे की आंखों में डूबे हुए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बहन जाह्नवी कपूर समेत इन सेलेब्स किया ये कमेंट्स
इस तस्वीर को शेयर कर अंशुला ने कैप्शन में लिखा है, 366 लव'. यानि उनके प्यार का एंगल 360 से भी ज्यादा घुमावदार और फ्लैक्सिबल है. अब अंशुला की इस तस्वीर पर उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने 8 रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. वहीं, अंशुला की इस तस्वीर पर जाह्नवी कपूर के अलावा, आथिया शेट्टी, रिया कपूर, महीप कपूर और सिद्धांत कपूर समेत कई सेलेब्स ने बस रेड हार्ट इमोजी ही छोड़े हैं. अब सोशल मीडिया पर अंशुला का बधाईयों का तांता लग चुका है.
ये भी पढे़ं : यहां देखिए लवबर्ड्स स्क्रीनराइटर रोहन ठक्कर और अंशुला कपूर की तस्वीरें