ETV Bharat / entertainment

Ankit Gupta : हिंदी भाषा की बढ़ती लोकप्रियता पर बोले एक्टर अंकित गुप्ता- बहुत गर्व होता है

टीवी जगत के फेमस और डैशिंग एक्टर अंकित गुप्ता वर्तमान में अपने टीवी शो 'जुनूनियत' में जहान का रोल प्ले करके छाए हुए हैं.एक्टर ने हिंदी भाषा को लेकर बड़ी बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Sep 13, 2023, 10:11 PM IST

मुंबई: म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 'जुनूनियत' में 'जहान' के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अंकित गुप्ता ने साझा किया है कि कैसे वह दुनिया भर में हिंदी भाषा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर गर्व महसूस करते हैं. इस दौरान एक्टर ने भाषा के साथ अपने प्रयोग के बारे में भी खुलकर बात की. अपनी टीवी जर्नी के दौरान खास बातों को उन्होंने फैंस के साथ रखा.

बता दें कि प्यार, संगीत और दृढ़ महत्वाकांक्षा के मिश्रण के साथ टीवी शो 'जुनूनियत' दर्शकों को एक खूबसूरत यात्रा पर ले गया है. टीवी शो में अंकित, जहान के रूप में तो जॉर्डन के रूप में गौतम सिंह विग और इलाही के रूप में नेहा राणा परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं. इस शो ने जटिल भावनाओं की एक कहानी बुनी गई है. इस बीच बता दें कि 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है. यह दिन एक ऐसे अवसर के रूप में सामने आता है जो हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करता है. उसी के बारे में बात करते हुए अंकित ने कहा कि 'जब मैं हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता देखता हूं, एक ऐसी भाषा जो मेरे खून में है बहुत गर्व होता है.

उन्होंने आगे कहा कि अन्य देशों के लोग भी अब हिंदी को अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मेरठ से हूं, जहां हिंदी विभिन्न प्रकार के उच्चारण के साथ एक खास तरह के उत्साह के साथ बोली जाती है. 'जुनूनियत' कलर्स पर प्रसारित होता है. इस बीच, अंकित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का भी हिस्सा थे. उन्होंने पारिवारिक ड्रामा 'उड़ारियां' में फतेह सिंह विर्क का मुख्य किरदार भी निभाया, जो सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित है.

यह भी पढ़ें: Bollywood Actresses : अमीषा पटेल समेत इन फिल्मी बालाओं के लिए बड़ी सफलता लेकर आया 2023, दे रहीं हिट पर हिट फिल्में

मुंबई: म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 'जुनूनियत' में 'जहान' के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अंकित गुप्ता ने साझा किया है कि कैसे वह दुनिया भर में हिंदी भाषा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर गर्व महसूस करते हैं. इस दौरान एक्टर ने भाषा के साथ अपने प्रयोग के बारे में भी खुलकर बात की. अपनी टीवी जर्नी के दौरान खास बातों को उन्होंने फैंस के साथ रखा.

बता दें कि प्यार, संगीत और दृढ़ महत्वाकांक्षा के मिश्रण के साथ टीवी शो 'जुनूनियत' दर्शकों को एक खूबसूरत यात्रा पर ले गया है. टीवी शो में अंकित, जहान के रूप में तो जॉर्डन के रूप में गौतम सिंह विग और इलाही के रूप में नेहा राणा परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं. इस शो ने जटिल भावनाओं की एक कहानी बुनी गई है. इस बीच बता दें कि 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है. यह दिन एक ऐसे अवसर के रूप में सामने आता है जो हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करता है. उसी के बारे में बात करते हुए अंकित ने कहा कि 'जब मैं हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता देखता हूं, एक ऐसी भाषा जो मेरे खून में है बहुत गर्व होता है.

उन्होंने आगे कहा कि अन्य देशों के लोग भी अब हिंदी को अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मेरठ से हूं, जहां हिंदी विभिन्न प्रकार के उच्चारण के साथ एक खास तरह के उत्साह के साथ बोली जाती है. 'जुनूनियत' कलर्स पर प्रसारित होता है. इस बीच, अंकित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का भी हिस्सा थे. उन्होंने पारिवारिक ड्रामा 'उड़ारियां' में फतेह सिंह विर्क का मुख्य किरदार भी निभाया, जो सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित है.

यह भी पढ़ें: Bollywood Actresses : अमीषा पटेल समेत इन फिल्मी बालाओं के लिए बड़ी सफलता लेकर आया 2023, दे रहीं हिट पर हिट फिल्में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.