हैदराबाद: कहते हैं कि इंसान का शरीर कितना भी कमजोर हो जाए मगर, जज्बा कभी भी कमजोर नहीं होना चाहिए...और सपनें पूरी करने की चाह हो तो मुश्किल से मुश्किल भरी राह भी आसान हो जाती है. एक्सीडेंट में अपना दोनों पैर गंवाने वाली अंजना श्री की दृढ़ता की वजह से आज उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया. बता दें कि श्री ने कुछ ही समय में दृढ़ता के साथ डांस सीखा और अब अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल चुरा रही हैं. पैर गंवाने के बावजूद डांस परफॉरमेंस से न सिर्फ सभी को हैरान कर रही हैं बल्कि लोग उन्हें जूनियर सुधा चंद्रन भी कह रहे हैं.
बता दें कि अंजनाश्री कई लोगों को प्रेरित कर रही हैं. जगित्याला जिले के रायकाल मंडल की एक लड़की इतनी कम उम्र में कई लोगों के लिए रोल मॉडल बनकर खड़ी है... आइए जानते हैं जूनियर सुधा चंद्रन की कहानी छोटी-छोटी घटनाओं से कमजोर हो जाने वाली आज की पीढ़ी के लिए आदर्श है, जहां एक पैर गंवाने और...दूसरा पैर गंभीर रूप से घायल हो जानें पर भी इस लड़की ने अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना नहीं छोड़ा...इस लड़की का नाम है अंजनाश्री.
दरअसल, अंजनाश्री जब चार साल की थी तो वह अपने घर के सामने खेल रही थी, तो उसे एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी थी और उसे पैर काटवाना पड़ा था. इसके बाद अंजना ने एक मास्टर के साथ कुचिपुड़ी का अभ्यास किया... ठीक उसी समय जब उसे लगा कि सब कुछ ठीक है... एक अन्य कार दुर्घटना ने लड़की का मनोबल तोड़ने की कोशिश की और दूसरे पैर में गंभीर चोट लगने के कारण सर्जरी की गई और पैर के अंदर रॉड लगा दी गई. अंजनाश्री का भले ही एक पैर पूरी तरह से खराब तो दूसरा घायल है, फिर भी उन्हें कुचिपुड़ी सीखना अच्छा लगता है.
अंजनाश्री पिछले कुछ दिनों से स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर डांस परफॉर्मेंस से सभी को मोहित कर रही हैं. हाल ही में हैदराबाद के त्यागराज कला भवन में उनके डांस परफॉर्मेंस ने चर्चा बटोरी थी. इस बच्ची की जिंदगी ने सभी को सुधा चंद्रन की बीते दिनों हुई घटना की याद दिला दी. वहीं, अंजनाश्री का कहना है कि वह डॉक्टर बनने की अपनी इच्छा भी पूरी करेंगी. दूसरी ओर अंजनाश्री अपनी आदर्श सुधा चंद्रन से मिलना और एक बार उनके साथ नृत्य करना चाहती हैं. सुधा चंद्रन..और अंजना श्री उम्र में बहुत अलग हैं लेकिन ... दोनों ने एक ही स्थिति का सामना किया ... लेकिन दोनों ने जो सपना देखा वह हासिल किया अब हर कोई अंजनाश्री को बधाई देता है.
यह भी पढे़ं: Cannes 2023: कांस गईं उर्वशी रौतेला ने फिर चलाया अपनी खूबसूरती का जादू, दिल थामकर देखना ये वीडियो