मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में टॉप पर शुमार एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस बीच एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में एनिमल डायरेक्टर ने बताया कि वह शाहरुख खान के काम से प्रभावित हैं और किंग खान के साथ काम करना चाहते हैं.
बता दें कि एनिमल की बंपर सफलता की लहर से निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा बेहद खुश और एक्साइटेड हैं और इसी कड़ी में संदीप ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह 'जवान' एक्टर के बड़े फैन हैं और भविष्य में उनके साथ फिल्म में काम करना पसंद करेंगे. रेड्डी ने बातचीत के दौरान आगे बताया कि 'हमने (टीम) 'एनिमल' की शूटिंग के दौरान सिनेमाघर में 'पठान' देखी है और यही नहीं मैने जवान भी देखी है.
आगे बता दें कि उन्होंने कहा कि अगर मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मैं इसे इग्नोर नहीं करना चाहूंगा. इसके साथ ही आगे बता दें कि आज ही रिलीज हुई फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर , रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी लीड रोल में हैं. इस बीच शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. इसके बाद शाहरुख अब 'डंकी' में नजर आएंगे. राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी हैं.