हैदराबाद : रणबीर कपूर स्टारर मचअवेटेड फिल्म एनिमल के ट्रेलर ऐसी तबाही मचाही है कि इसका असर एडवांस बुकिंग पर साफ-साफ देखने को मिल रहा है. फिल्म एनिमल कल यानि 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. एनिमल ने बीती 26 नवंबर को शुरू हुई एडवांस बुकिंग से अबतक 7 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर दी है.
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म एनिमल ने एडवांस बुकिंग में 5 दिनों से पहले ही 20 करोड़ रुपये का कलेक्श कर लिया है. एनिमल इन 26 नवंबर से अब तक 12.539 शोज के लिए 7,45,992 टिकट सेल कर चुकी है. इसमें हिंदी शो के लिए 5,75,197 और 1.63,361 तेलुगू शोज के लिए बेच चुकी है.
वहीं, एनिमल ने एडवांस बुकिंग में दिल्ली से 4.07 करोड़, तेलंगाना से 4.14 करोड़, महाराष्ट्र से 3.29 करोड़, कर्नाटक से 2.23 करोड़, गुजरात से 1.49 करोड़, आंध्र प्रदेश से 2.18 करोड़ और उत्तर प्रदेश से 1.34 करोड़ की कमाई की है.
बता दें, गौरतलब है कि तकरीबन 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म एनिमल इंडिया में 40 से 50 करोड़ और वर्ल्डवाइड 75 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है. वहीं, कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एनिमल ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म को बनाया है और इसमें रणबीर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर अहम रोल में नजर आएंगे.