लॉस एंजिलेस : ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' में राम चरण और जूनियर एनटीआर समेत फिल्म की टीम की पूरी लगन और मेहनत आज सफल हो गई है. सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने 95 वें ऑस्कर्स अवार्ड्स में अपना जादू चला ही दिया है. ऑस्कर से पहले नाटू-नाटू ने सात इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे और देशवासियों को बस ऑस्कर की दरकार थी, जो 'नाटू-नाटू' ने पूरी कर दी. जी हां, दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली और राम चरण- जूनियर एनटीआर ने मिलकर देश को ऑस्कर अवार्ड का स्वाद चखाया है. अब भारत आने वाली ऑस्कर ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ गई है. जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर ट्रॉफी संग अपनी शानदार तस्वीर शेयर कर अपना वादा पूरा करने की बात लिखी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जूनियर एनटीआर ने देश के साथ ऑस्कर ट्रॉफी शेयर कर लिखा है, 'हमने कर दिखाया'. एक्टर ने जो ऐतिहासिक तस्वीर साझा की है, उसमें उनके हाथ में गोल्ड की चमचमाती ऑस्कर ट्रॉफी ही और उनके चेहरे पर जीत का मुस्कान साफ देखी जा सकती है. एक्टर ऑस्कर सेरेमनी में काले रंग का बंद गले का सूट पहनकर पहुंचे थे, जिसपर बाहिने तरफ शेर का बना हुआ था.
बता दे, जब ऑस्कर के स्टेज पर नाटू-नाटू की जीत का एलान हुआ था, सेरेमनी में मौजूद राजामौली अपनी पत्नी संग खुशी से उछल पड़े. वहीं, इस ऐतिहासिक जीत पर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने एक-दूजे को गले लगाया.
बता दें, नाटू-नाटू को चंद्रबोस ने लिखा है, मशहूर संगीतकार एम किरावनी ने संगीत से सजाया है. काल भैरव और राहुल ने इसे अपनी दमदार आवाज दी है. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने इस पर आसानी से कॉपी ना होने वाला डांस किया है. इस गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है और यह सब कैमरे में कैद करने वाले हैं साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली. नाटू-नाटू की ऑस्कर जीत पर ईटीवी भारत की ओर से बधाई.
ये भी पढे़ं : RRR wins Oscar : RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवार्ड, सोशल मीडिया पर मची धूम