हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी नई फिल्म 'खो गए हम कहां' की शूटिंग पूरी कर ली है. अनन्या ने अपने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. अनन्या ने फिल्म में अपने को-एक्टर्स संग तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी साझा की हैं.
अनन्या ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर कर अनन्या पांडे ने लिखा है, मेरे बॉय..हमनें एक मूवी बना ली..यह है 'खो गए हम कहां' जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है, जबरदस्त और शानदार और कैथार्टिक अनुभव, मुझे नहीं पता था कि एक बार कई लोगों को प्यार कर पाऊंगी, लेकिन मैं जो महसूस करती हूं, वो मैंने हर दिन सेट पर महसूस किया, फिल्म से जुड़ हर मेंबर का धन्यवाद'.
अनन्या ने आगे लिखा है, 'इस रोल के लिए मुझे चुनने के लिए धन्यवाद, सेट पर बहुत अच्छे और उर्जा से भरे सहयोगी की वजह से हो पाया, मैं आशा करती हूं, कि आपको को गर्व महसूस कराऊंगी'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनन्या ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पहली तस्वीर में फिल्म के डायरेक्टर वरुण संग वार्म हग करती दिख रही हैं और दूसरी तस्वीर में वह फिल्म के एक्टर्स गौरव आदर्श और सिद्धांत चतुर्वेदी संग हैं.
बता दें, फिल्म खो गए हम का एलान बीते साल सितंबर में हुआ था. फिल्म की कहानी मुंबई के तीन दोस्तों के जीवन पर आधारित है, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.
'लाइगर' हुई फ्लॉप
बता दें, इस साल 25 अगस्त को फिल्म लाइगर रिलीज हुई थी. फिल्म में अनन्या पांडे साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा संग दिखी थीं. फिल्म लाइगर से विजय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है.
ये भी पढे़ं : Janhvi Kapoor's Mili First Look: जाह्नवी कपूर का फिल्म 'मिली' से फर्स्ट लुक आउट