ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan: आधी रात को बिग बी ने 'कल्कि 2898 एडी' से दिखाई अपनी पहली झलक, फिल्म मेकर्स के लिए लिखा ये प्यारा नोट - अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan: 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनका फिल्म से दमदार लुक जारी किया है, जिसके बाद बिग बी ने दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर फिल्म से अपना नया लुक साझा करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 7:47 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 वर्ष के हो गए. महानायक को उनके जन्मदिन पर स्पेशल गिफ्ट देने के लिए, कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने फिल्म से उनका धांसू लुक जारी किया है. फिल्म से अपना पहला लुक देखने के बाद, बिग बी का रिएक्शन सामने आया है, साथ ही उन्होंने फिल्म मेकर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.

बिग बी सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. दिन हो या फिर आधी रात, जब भी मौका मिलता है, बिग बी अपने फैंस का प्यार पाने के लिए सोशल मीडिया पर आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ गुरुवार आधी रात को. महानायक ने बीते गुरुवार की आधी रात को 'कल्कि 2898 एडी' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है और फिल्म मेकर्स को इस शानदार तोहफे के लिए शुक्रियादा किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'वैजयंती मूवीज को इस बधाई और मेरे प्रति दी गई चुनौती के लिए और 11वें के लिए उनकी शुभकामनाओं के लिए मैं सदैव आभारी हूं.'

कैसा है कल्कि 2898 एडी में बिग बी का फर्स्ट लुक
कल्कि 2898 एडी से जारी किए गए बिग बी के फर्स्ट लुक की बात करें तो पोस्टर में अमिताभ बच्चन को एक बड़े शॉल में लिपटे हुए देखा जा सकता है. पोस्टर में जटा और लंबी दाढ़ी में उनकी केवल आंखें नजर आ रही हैं. उनके हाथ में एक बड़ी छड़ी ले जाते हुए भी देखा जा सकता है.

बिग बी का वर्क फ्रंट
मेगास्टार आने वाली फिल्मों में नजर आने वाले हैं. बिग बी को अगली बार आगामी फिल्म गणपथ में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन लीड रोल में हैं. विकास बहल की डायरेक्ट की गई यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. इसके बाद वह कल्कि 2898 एडी में दिखेंगे, जो 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 वर्ष के हो गए. महानायक को उनके जन्मदिन पर स्पेशल गिफ्ट देने के लिए, कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने फिल्म से उनका धांसू लुक जारी किया है. फिल्म से अपना पहला लुक देखने के बाद, बिग बी का रिएक्शन सामने आया है, साथ ही उन्होंने फिल्म मेकर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.

बिग बी सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. दिन हो या फिर आधी रात, जब भी मौका मिलता है, बिग बी अपने फैंस का प्यार पाने के लिए सोशल मीडिया पर आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ गुरुवार आधी रात को. महानायक ने बीते गुरुवार की आधी रात को 'कल्कि 2898 एडी' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है और फिल्म मेकर्स को इस शानदार तोहफे के लिए शुक्रियादा किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'वैजयंती मूवीज को इस बधाई और मेरे प्रति दी गई चुनौती के लिए और 11वें के लिए उनकी शुभकामनाओं के लिए मैं सदैव आभारी हूं.'

कैसा है कल्कि 2898 एडी में बिग बी का फर्स्ट लुक
कल्कि 2898 एडी से जारी किए गए बिग बी के फर्स्ट लुक की बात करें तो पोस्टर में अमिताभ बच्चन को एक बड़े शॉल में लिपटे हुए देखा जा सकता है. पोस्टर में जटा और लंबी दाढ़ी में उनकी केवल आंखें नजर आ रही हैं. उनके हाथ में एक बड़ी छड़ी ले जाते हुए भी देखा जा सकता है.

बिग बी का वर्क फ्रंट
मेगास्टार आने वाली फिल्मों में नजर आने वाले हैं. बिग बी को अगली बार आगामी फिल्म गणपथ में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन लीड रोल में हैं. विकास बहल की डायरेक्ट की गई यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. इसके बाद वह कल्कि 2898 एडी में दिखेंगे, जो 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.