मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ना केवल बड़े पर्दे पर लोगों का मनोरंजन करते रहते है, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस को हंसाते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी गाड़ी से उतरते दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया है.
बिग बी ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, 'गाड़ी चला के आ गये , काम स्थान पे हम , रिहलसल चलेगा दिन भर, दम दमा दम दम.' तस्वीर में वह अपनी व्हाइट कार से उतरते दिख रहे हैं. उन्हें प्रिंटेड ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. उन्होंने व्हाइट कलर के शूज से अपने लुक को पूरा किया है.
अमिताभ बच्चन के लेटेस्ट पोस्ट को उनके फैंस से खूब प्यार मिला है. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं.' वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'इसे ही कहा जाता है डॉन. आई लव अमिताभ बच्चन जी.' एक अन्य ने कमेंट किया है, 'एक वही डॉन है. दुनिया का बेस्ट एक्टर.' वहीं, कई फैंस ने उनके हाथ में दो फोन देखकर फनी इमोजी के साथ कमेंट किए हैं, 'ये पूरे घर का फोन लेकर आ गए हो क्या आप?'
कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन अपने आवास के बाहर फैंस से मिले थे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी. घंटों इंतजार के बाद बिग बी अपने घर से बाहर आए और हाथ जोड़कर अपने फैंस का अभिवादन किया. एक्टर ने अपने इस खास पल को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया, 'मेरा प्रेम हमेशा आपके प्यार स्नेह के लिए.'
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
बिग बी के पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 84, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ 'प्रोजेक्ट के' और द इंटर्न की अनाम हिंदी रीमेक शामिल हैं.