मुंबई : 'दसवीं' एक्टर अभिषेक बच्चन' के लिए गुरुवार का दिन काफी शानदार रहा. उन्हें गुरुवार (23 मार्च) को इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 में 'क्लब ऑफ द ईयर' के सम्मान से नवाजा गया. इस सम्मान के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ की है.
अपनी खुशी को फैंस के साथ साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक की दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, येह, अभिषेक, मेरी शान, फिल्मफ़ेयर बेस्ट एक्टर- 'दसवी'. जयपुर पिंक पैंथर्स, जिसके मालिक हैं आप, कबड्डी में जीती चैंपियनशिप लीग. और अब जेपीपी ने फुटबॉल और क्रिकेट की अन्य लीग टीमों के खिलाफ विराट कोहली फाउंडेशन स्पोर्ट्स ऑनर्स ट्रॉफी जीती.' पहली फोटो में अभिषेक ब्लैक कलर के सूट में ट्रॉफी थामे हुए दिख रहे हैं. वहीं, अगली तस्वीर में भी वह एक और ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आ रहे. कुर्सी पर बैठे अभिषेक ने पिंक और ब्लू कलर का आउटफिट पहना था. इस पोस्ट पर अभिषेक ने कमेंट कर अपने पिता का शुक्रिया अदा किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिषेक ने शेयर की अवॉर्ड इवेंट की झलकियां
अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड शो की कुछ झलकियां शेयर करते हुए एक लंबा मैसेज पोस्ट किया हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'पिछली रात इतनी शानदार रात के लिए इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स और विराट कोहली को धन्यवाद. मेरी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने "क्लब ऑफ द ईयर" जीता है. मेरे लिए इतना गर्व का क्षण. कबड्डी परिवार का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे सबसे अच्छी जर्नी में से एक रहा है. प्रो-कबड्डी लीग लगभग 9 सीज़न के लिए रही है और पिंक पैंथर्स पहले सीजन (पहली बार पीकेएल चैंपियन) से ही चैंपियंस रहे हैं और मौजूदा समय में भी चैंपियन हैं. यह पुरस्कार खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की मेहनत की पहचान और परिणाम है. यह सब उन्हीं की देन है. साथ ही टीम वालिया_बंटी, रमेश पुलपका और राजेश यादव को चलाने में मेरे समर्थन के पिलर हैं. एक बार फिर मैं अपने खिलाड़ियों और कोचों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. अब हमें चैंप्स बने रहने के लिए और भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.'
अभिषेक बच्चन का वर्क फ्रंट
अभिषेक ने अमेज़न प्राइम ओरिजिनल 'ब्रीद' के साथ वेब डेब्यू किया है. इसके अलावा, अभिषेक ने हाल ही में 'लूडो', 'दासवी', 'बॉब बिस्वास' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा बटोरी.
यह भी पढ़ें : Filmfare OTT Awards 2022: किसे मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवार्ड, किस फिल्म ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट