ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो, आवाज और इमेज का इस्तेमाल अब पडे़गा भारी, कोर्ट का बड़ा फैसला - दिल्ली हाईकोर्ट बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल राइट्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है, जिस पर कोर्ट ने एक्टर के हक में बड़ा फैसला सुनाया है.

पर्सनल राइट्स
पर्सनल राइट्स
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 10:29 PM IST

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक अहम खबर आ रही है. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल राइट्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है. अमिताभ बच्चन ने दायर याचिका में शिकायत की है कि कुछ कंपनिया उनका नाम, फोटो, आवाज और इमेज का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. एक्टर की याचिका पर संज्ञान हुए कोर्ट ने शुक्रवार (25 नवंबर) इस केस में सुनवाई करते हुए एक्टर के हक में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि एक्टर के पर्सनल राइट्स का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. अमिताभ की तरफ से मशहूर वकील हरीश साल्वे ने उनका केस लड़ा है.

क्या है बिग बी की शिकायत?

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि कई कंपनियां उनके नाम, आवाज और उनकी इमेज का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. एक्टर की शिकायत है कि यह बीते कई समय से हो रहा है. ऐसे में दायर याचिका में बिग बी ने कोर्ट से अपने हक में पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स की मांग का अनुरोध किया है. बिग ने कहा है कि वह बिना अनुमति अपने पर्सनैलिटी का इस्तेमाल नहीं होने देना चाहते हैं.

  • Bollywood legend & Veteran Actor Amitabh Bachchan filed a suit in Delhi High Court seeking protection of his personality rights. Eminent lawyer Harish Salve appearing for him. The matter is underway before Justice Navin Chawla.

    (File pic) pic.twitter.com/UlK3IPsh61

    — ANI (@ANI) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला?

शुक्रवार (25 नवंबर) को दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में एक्टर को बड़ी राहत मिली है. जस्टिस चावला ने इस पूरे मामले में अथॉरिटी और टेलीकॉम डिपार्टमेंट को आदेश जारी कर दिये हैं. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और पर्सनैलिटी जो भी पब्लिकली इस्तेमाल कर रहा है, उसपर नजर रखी जाए और उसे तुरंत हटाकर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से सख्त लहजे में कहा है कि वे उन सभी के फोन नंबर्स समेत जरूरी जानकारी मुहैया कराएं, जो बच्चे के नाम और आवाज का अवैध इस्तेमाल कर रहे हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि कुछ कंपनियां अपने फायदे के लिए अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो, आवाज और उनकी पर्सनैलिटी का बिना अनुमति के इस्तेमाल कर रही हैं. एक्टर ने अपनी याचिका में इस पर आपत्ति जताते हुए इसे गलत बताया. बिग बी ने ऐसे कार्यों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बिग बी के नाम का एक लॉट्री एड भी चलाया जा रहा है. इतना ही नहीं इस एड पर बिग बी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ इस एड पर अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का भी लोगो है.

ये भी पढे़ं : राहा से वायु: ये हैं रणबीर-आलिया से सोनम कपूर समेत इन सेलेब्स के बच्चों के नाम का मतलब

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक अहम खबर आ रही है. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल राइट्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है. अमिताभ बच्चन ने दायर याचिका में शिकायत की है कि कुछ कंपनिया उनका नाम, फोटो, आवाज और इमेज का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. एक्टर की याचिका पर संज्ञान हुए कोर्ट ने शुक्रवार (25 नवंबर) इस केस में सुनवाई करते हुए एक्टर के हक में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि एक्टर के पर्सनल राइट्स का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. अमिताभ की तरफ से मशहूर वकील हरीश साल्वे ने उनका केस लड़ा है.

क्या है बिग बी की शिकायत?

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि कई कंपनियां उनके नाम, आवाज और उनकी इमेज का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. एक्टर की शिकायत है कि यह बीते कई समय से हो रहा है. ऐसे में दायर याचिका में बिग बी ने कोर्ट से अपने हक में पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स की मांग का अनुरोध किया है. बिग ने कहा है कि वह बिना अनुमति अपने पर्सनैलिटी का इस्तेमाल नहीं होने देना चाहते हैं.

  • Bollywood legend & Veteran Actor Amitabh Bachchan filed a suit in Delhi High Court seeking protection of his personality rights. Eminent lawyer Harish Salve appearing for him. The matter is underway before Justice Navin Chawla.

    (File pic) pic.twitter.com/UlK3IPsh61

    — ANI (@ANI) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला?

शुक्रवार (25 नवंबर) को दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में एक्टर को बड़ी राहत मिली है. जस्टिस चावला ने इस पूरे मामले में अथॉरिटी और टेलीकॉम डिपार्टमेंट को आदेश जारी कर दिये हैं. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और पर्सनैलिटी जो भी पब्लिकली इस्तेमाल कर रहा है, उसपर नजर रखी जाए और उसे तुरंत हटाकर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से सख्त लहजे में कहा है कि वे उन सभी के फोन नंबर्स समेत जरूरी जानकारी मुहैया कराएं, जो बच्चे के नाम और आवाज का अवैध इस्तेमाल कर रहे हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि कुछ कंपनियां अपने फायदे के लिए अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो, आवाज और उनकी पर्सनैलिटी का बिना अनुमति के इस्तेमाल कर रही हैं. एक्टर ने अपनी याचिका में इस पर आपत्ति जताते हुए इसे गलत बताया. बिग बी ने ऐसे कार्यों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बिग बी के नाम का एक लॉट्री एड भी चलाया जा रहा है. इतना ही नहीं इस एड पर बिग बी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ इस एड पर अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का भी लोगो है.

ये भी पढे़ं : राहा से वायु: ये हैं रणबीर-आलिया से सोनम कपूर समेत इन सेलेब्स के बच्चों के नाम का मतलब

Last Updated : Nov 25, 2022, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.