ETV Bharat / entertainment

PM Modi on Bollywood : पीएम मोदी की नेताओं को 'अनावश्यक कमेंट' नसीहत पर झूमा बॉलीवुड, कहा- इंडस्ट्री को मिलेगा कॉन्फिडेंस - PM modi on unnecessary remarks

'बायकॉट पठान' के नारों के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट करते नजर आए. इस पर फिल्म इंडस्ट्री गदगद नजर आई और उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:23 PM IST

मुंबई: देशभर में बॉयकॉट ट्रेंड छाया हुआ है. इसकी चपेट में आकर कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं. इस बीच शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' को लेकर हो होल्ले के बीच बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं कोनसीहत देते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेवजह फिल्मों पर बयान देने से बचें. पीएम की सपोर्ट से बॉलीवुड गदगद है और उन्होंने जमकर उनकी तारीफ की है.

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री ने फिल्मों के बारे में 'अनावश्यक कमेंट करने से परहेज करने के लिए पीएम की सलाह का स्वागत किया है. फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष, अशोक पंडित ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के लिए पीएम की चेतावनी का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम का इतना बड़ा सपोर्ट इंडस्ट्री के लिए आत्मविश्वास लेकर आएगा.

एक पोर्टल को दिए बयान में अशोक पंडित ने कहा, 'अगर पीएम अपने ही लोगों को डांटते हैं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ चुप रहने और बकवास न करने के लिए कहते हैं, जो कि उनका क्षेत्र नहीं है तो यह बड़ा बढ़ावा है. यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए विश्वास लेकर आएगा कि देश के पीएम आपके साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'यह संकेत न केवल राजनेताओं को जाता है, बल्कि मीडिया और हमारे अपने उद्योग को भी जाता है.

गौरतलब है कि शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' को अपने पहले बेशर्म रंग गाने की रिलीज के साथ ही विरोध की आंधी झेलनी पड़ रही है. फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' 12 दिसंबर 2022 को रिलीज हुआ था. इस विवादित गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर देशभर में जबरदस्त विरोध देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: PM Modi on Boycott Bollywood : पीएम मोदी की BJP नेताओं को नसीहत, फिल्मों पर बेवजह बयान देने से बचें

मुंबई: देशभर में बॉयकॉट ट्रेंड छाया हुआ है. इसकी चपेट में आकर कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं. इस बीच शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' को लेकर हो होल्ले के बीच बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं कोनसीहत देते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेवजह फिल्मों पर बयान देने से बचें. पीएम की सपोर्ट से बॉलीवुड गदगद है और उन्होंने जमकर उनकी तारीफ की है.

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री ने फिल्मों के बारे में 'अनावश्यक कमेंट करने से परहेज करने के लिए पीएम की सलाह का स्वागत किया है. फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष, अशोक पंडित ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के लिए पीएम की चेतावनी का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम का इतना बड़ा सपोर्ट इंडस्ट्री के लिए आत्मविश्वास लेकर आएगा.

एक पोर्टल को दिए बयान में अशोक पंडित ने कहा, 'अगर पीएम अपने ही लोगों को डांटते हैं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ चुप रहने और बकवास न करने के लिए कहते हैं, जो कि उनका क्षेत्र नहीं है तो यह बड़ा बढ़ावा है. यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए विश्वास लेकर आएगा कि देश के पीएम आपके साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'यह संकेत न केवल राजनेताओं को जाता है, बल्कि मीडिया और हमारे अपने उद्योग को भी जाता है.

गौरतलब है कि शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' को अपने पहले बेशर्म रंग गाने की रिलीज के साथ ही विरोध की आंधी झेलनी पड़ रही है. फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' 12 दिसंबर 2022 को रिलीज हुआ था. इस विवादित गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर देशभर में जबरदस्त विरोध देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: PM Modi on Boycott Bollywood : पीएम मोदी की BJP नेताओं को नसीहत, फिल्मों पर बेवजह बयान देने से बचें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.