मुंबई: देशभर में बॉयकॉट ट्रेंड छाया हुआ है. इसकी चपेट में आकर कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं. इस बीच शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' को लेकर हो होल्ले के बीच बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं कोनसीहत देते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेवजह फिल्मों पर बयान देने से बचें. पीएम की सपोर्ट से बॉलीवुड गदगद है और उन्होंने जमकर उनकी तारीफ की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री ने फिल्मों के बारे में 'अनावश्यक कमेंट करने से परहेज करने के लिए पीएम की सलाह का स्वागत किया है. फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष, अशोक पंडित ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के लिए पीएम की चेतावनी का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम का इतना बड़ा सपोर्ट इंडस्ट्री के लिए आत्मविश्वास लेकर आएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक पोर्टल को दिए बयान में अशोक पंडित ने कहा, 'अगर पीएम अपने ही लोगों को डांटते हैं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ चुप रहने और बकवास न करने के लिए कहते हैं, जो कि उनका क्षेत्र नहीं है तो यह बड़ा बढ़ावा है. यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए विश्वास लेकर आएगा कि देश के पीएम आपके साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'यह संकेत न केवल राजनेताओं को जाता है, बल्कि मीडिया और हमारे अपने उद्योग को भी जाता है.
गौरतलब है कि शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' को अपने पहले बेशर्म रंग गाने की रिलीज के साथ ही विरोध की आंधी झेलनी पड़ रही है. फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' 12 दिसंबर 2022 को रिलीज हुआ था. इस विवादित गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर देशभर में जबरदस्त विरोध देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: PM Modi on Boycott Bollywood : पीएम मोदी की BJP नेताओं को नसीहत, फिल्मों पर बेवजह बयान देने से बचें