ETV Bharat / entertainment

Gigi Hadid in Mumbai : गिगी हदीद ने की मुंबई की सैर, गेटवे ऑफ इंडिया पर लीं तस्वीरें, नारियल पानी का भी लिया स्वाद - गिगी हदीद

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में आई अमेरिका की सुपरमॉडल गिगी हदीद ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली मुंबई जर्नी की कुछ झलकियां शेयर की हैं. आइए एक नजर डालते हैं गिगी के पोस्ट पर...

Gigi Hadid
गिगी हदीद
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 9:43 AM IST

मुंबई : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का दो दिवसीय प्रोग्राम शनिवार को खत्म हो गया है. इस इवेंट में सितारों से सजी महफिल ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इवेंट में जहां बॉलीवुड सेलेब्स ने पिंक कार्पेट पर अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेरा, वहीं जेंडया, टॉम हॉलैंड, गिगी हदीद जैसी हॉलीवुड की फेमस हस्तियों ने भी देसी लुक से सबका दिल जीता. हाल ही में गिगी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में मुंबई में बिताए गए गए वक्त के लिए आभार व्यक्त किया है.

अमेरिका की सुपरमॉडल गिगी हदीद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मुंबई जर्नी की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गिगी ने एक इमोनशनल नोट लिखा है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'एनएमएसीसी के ओपनिंग वीकेंड के लिए मुंबई में मेरी मेजबानी करने के लिए अंबानी परिवार को हार्दिक धन्यवाद. भारत की रचनात्मकता और विरासत को मनाने और विकसित करने के लिए एक सुंदर विश्व स्तरीय सांस्कृतिक केंद्र में अपने परिवार के दृष्टिकोण को साकार होते देखने के लिए वहां होना एक सम्मान की बात थी. 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल' और 'इंडिया इन फैशन' के ओपनिंग नाइट देखने के बाद मैंने बहुत कुछ सीखा. जानती हूं कि डांस से लेकर डिजाइन तक, संगीत से लेकर कला तक, यह जगह आने वाली पीढ़ियों और उनके जुनून को एक्सप्लोर करेगा. अगर आपके पास चांस हो तो यहां आए और यहां प्रोडक्शन को देखें. मै इसकी सबसे ज्यादा सिफारिश करती हूं. भारत की अविस्मरणीय पहली यात्रा. ज्यादा प्यार.'

गिगी ने कैमरे में कैद की मुंबई की तस्वीरें
पहली तस्वीर में गिगी अपने दोस्तों के साथ गेट वे ऑफ इंडिया के पास पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, गिगी ने दूसरी तस्वीर नीता अंबानी के साथ हाथ मिलाते हुए शेयर की हैं. अगली तस्वीरों में मॉडल ने एनएमएसीसी की कुछ झलकियां दिखाई हैं. आखिरी में गिगी ने नारियल पानी की तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह हाथ में नारियल का पानी पकड़ी हुई हैं.

गिगी के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, आशा है कि आप अन्य प्रोग्राम के लिए भारत वापस आएंगी. भारत में गिगी को देखकर अच्छा लगा. आपको और अधिक प्यार.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'वापस जल्दी आना. हम सब आपको प्यार करते हैं.'

यह भी पढ़ें : NMACC : एक्टर ने भरे मंच पर जब अमेरिकी सुपरमॉडल को गोद में उठाकर किया Kiss, यूजर बोला- सबसे शर्मनाक

मुंबई : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का दो दिवसीय प्रोग्राम शनिवार को खत्म हो गया है. इस इवेंट में सितारों से सजी महफिल ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इवेंट में जहां बॉलीवुड सेलेब्स ने पिंक कार्पेट पर अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेरा, वहीं जेंडया, टॉम हॉलैंड, गिगी हदीद जैसी हॉलीवुड की फेमस हस्तियों ने भी देसी लुक से सबका दिल जीता. हाल ही में गिगी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में मुंबई में बिताए गए गए वक्त के लिए आभार व्यक्त किया है.

अमेरिका की सुपरमॉडल गिगी हदीद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मुंबई जर्नी की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गिगी ने एक इमोनशनल नोट लिखा है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'एनएमएसीसी के ओपनिंग वीकेंड के लिए मुंबई में मेरी मेजबानी करने के लिए अंबानी परिवार को हार्दिक धन्यवाद. भारत की रचनात्मकता और विरासत को मनाने और विकसित करने के लिए एक सुंदर विश्व स्तरीय सांस्कृतिक केंद्र में अपने परिवार के दृष्टिकोण को साकार होते देखने के लिए वहां होना एक सम्मान की बात थी. 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल' और 'इंडिया इन फैशन' के ओपनिंग नाइट देखने के बाद मैंने बहुत कुछ सीखा. जानती हूं कि डांस से लेकर डिजाइन तक, संगीत से लेकर कला तक, यह जगह आने वाली पीढ़ियों और उनके जुनून को एक्सप्लोर करेगा. अगर आपके पास चांस हो तो यहां आए और यहां प्रोडक्शन को देखें. मै इसकी सबसे ज्यादा सिफारिश करती हूं. भारत की अविस्मरणीय पहली यात्रा. ज्यादा प्यार.'

गिगी ने कैमरे में कैद की मुंबई की तस्वीरें
पहली तस्वीर में गिगी अपने दोस्तों के साथ गेट वे ऑफ इंडिया के पास पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, गिगी ने दूसरी तस्वीर नीता अंबानी के साथ हाथ मिलाते हुए शेयर की हैं. अगली तस्वीरों में मॉडल ने एनएमएसीसी की कुछ झलकियां दिखाई हैं. आखिरी में गिगी ने नारियल पानी की तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह हाथ में नारियल का पानी पकड़ी हुई हैं.

गिगी के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, आशा है कि आप अन्य प्रोग्राम के लिए भारत वापस आएंगी. भारत में गिगी को देखकर अच्छा लगा. आपको और अधिक प्यार.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'वापस जल्दी आना. हम सब आपको प्यार करते हैं.'

यह भी पढ़ें : NMACC : एक्टर ने भरे मंच पर जब अमेरिकी सुपरमॉडल को गोद में उठाकर किया Kiss, यूजर बोला- सबसे शर्मनाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.