मुंबई: 'गदर 2' की सकीना उर्फ अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म की सफलता का जश्न मना रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और संजय लीला भंसाली से जुड़े खुसाले किए हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने उन्हें 'गदर: एक प्रेम कथा' के बाद रिटायर होने के लिए कहा था. वहीं, सलमान खान के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि उनकी और सलमान खान की फिल्म 'ये है जलवा' (2002) क्यों फ्लॉप हुई.
एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने 2002 में रिलीज हुई 'ये है जलवा' का जिक्र करते हुए कहा, 'ये है जलवा डेविड धवन की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. सलमान कभी इतने हैंडसम नहीं दिखे. म्यूजिक और सीन्स सब कुछ अच्छा था. उस समय दर्शकों को अपने फेवरेट एक्टर्स के बारे में कुछ भी गलत सुनना पसंद नहीं था. चूंकि सलमान का एक्सीडेंट नया-नया हुआ था इसलिए 'ये है जलवा' पर इसका असर दिखा और इसे किनारे कर दिया गया. अगर दर्शक इसे खुलकर देखते, तो यह एक ऐसी फिल्म होती जो वास्तव में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म करती.'
बता दें कि ये है जलवा 2002 में 3 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 28 सितंबर 2002 को, सलमान को हिट-एंड-रन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना में फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. शुरुआत में सुपरस्टार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप लगाए गए थे. हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया.
संजय लीला भंसाली ने लिखा लेटर- अमीषा
वहीं, अमीषा ने फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के बारे में जिक्र की. उन्होंने बताया, गदर देखने के बाद संजय लीला भंसाली ने मुझे एक सुंदर लेटर लिखा. जिसमें प्रंशसा की गई थी. तब उनसे मेरी मुलाकात हुई. उन्होंने कहा, 'अमीषा, तुम्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए.' मैंने कहा, 'क्यों?' उन्होंने कहा, 'क्योंकि आप पहले ही दो फिल्मों में वह हासिल कर चुकी हैं जो ज्यादातर लोग अपनी पूरी लाइफ में फिल्मों में हासिल नहीं कर पाते है. लाइफ में एक ही बार मुगल-ए-आजम, मदर इंडिया, पाकीजा, एक शोले बनती है. आपकी दूसरी फिल्म में यह था. तो आगे क्या है?' मुझे उस समय यह समझ नहीं आया क्योंकि मैं एक बच्ची थी, फिल्मी दुनिया मेरे लिए नई थी.'
उन्होंने यह भी कहा, 'गदर ने एक नया लेवल सेट कर दिया है. उसके बाद मेरी जो भी फिल्में सुपरहिट रहीं, चाहे वह हमराज (2002), भूल भुलैया (2007) या हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड (2007) हो.'
गदर-2 ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया
'गदर' की तरह 'गदर-2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. फिल्म ने 12 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के आंकड़े को छू पाएी.