मुंबई: जब फैशन स्टेटमेंट की बात आती है तो आलिया भट्ट हमेशा इंस्पायरिंग रही हैं, फिर चाहे वह ट्रेडिशनल लुक हो या फिर वेस्टर्न. एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई सेंट रेजिस होटल में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर इवेंट में देखा गया. इवेंट के लिए उन्होंने गुच्ची का रेड कलर का आउटफिट पहना था. इवेंट से गंगूबाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे पैपराजी उनकी बेटी के बारे में पूछती दिखी. इस पर आलिया ने कुछ इस अंदाज में जवाब देती दिखीं.
वायरल वीडियो को एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आलिया को मैरून मिनी जंपसूट में देखा जा सकता है. उन्होंने मैचिंग जूतों के साथ पेयर किया. आलिया ने अपने बालों को खुला रखा और ड्यूई मेकअप को चुना. रेड कार्पेट पर उतरी आलिया के इस लुक ने सभी का ध्यान खींचा, खासकर उनके हील्स ने, जो काफी था.
रेड कार्पेट पर पहुंचते हुए पैप्स उन्हें 'आलू जी' पुकार कर कैमरे की ओर देखने के लिए कहते हैं. इस पर एक्ट्रेस कहती है, 'ये क्या शुरू हो गया है 'लू जी.' इस दौरान पैपराजी ने आलिया से उनकी प्यारी बेटी के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने दोनों हाथों से संकेत देकर बताया कि वह बहुत अच्छी है. इसके बाद उन्होंने हार्ट बनाते हुए पैप्स को अपना प्यार किया. वहीं, जाते-जाते एक्ट्रेस मस्ती के अंदाज में आंख मारती दिखीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अपनी अगली फिल्म जिगरा की शूटिंग कर रही हैं, जिसे वह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ को-प्रोड्यूसिंग भी कर रही हैं, यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वह YRF की स्पाई यूनिवर्स फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.