हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के परिवार में खुशियों की दस्तक होने वाली हैं. लेकिन अभी भी घर में चारो ओर खुशी का माहोल है. एक तरफ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पेरेंट्स बनने वाले हैं तो दूसरी तरफ 8 जुलाई को घर की मालकिन और आलिया भट्ट की सासू मां नीतू कपूर का 64वां बर्थडे है. इस खास मौके पर आलिया भट्ट ने सासू मां को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
आलिया भट्ट ने सासू मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक यादगार तस्वीर भी साझा की है. यह तस्वीर आलिया की हल्दी सेरमनी की है, जिसमें नीतू कपूर बहू आलिया का माथा चूम उन्हें आशीर्वाद देती दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर आलिया ने लिखा है, 'खूबसूरत सोउल और मेरी सासू मां, दोस्त और जल्द दादी बनने वालीं को जन्मदिन की ढेरों बधाई..मेरा ढेर सारा प्यार.
वहीं, नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी मां संग तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, आलिया भट्ट ने इस साल 14 अप्रैल को बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर संग शादी रचाई है. शादी के ढाई महीने बाद ही कपल ने अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं. इधर आलिया और रणबीर भी अपनी होने वाली पहली संतान को लेकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर में एक साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. लेकिन इससे पहले रणबीर कपूर की 22 जुलाई को फिल्म 'शमशेरा' रिलीज होगी, जिसकी प्रमोशन में वह बिजी हैं.
ये भी पढे़ं: 22 साल पुरानी सहेली संग घूमने निकलीं प्रियंका चोपड़ा, बेटी माल्ती संग सामने आई तस्वीर